मूट कोर्ट एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन
एआईसीटीई प्रोजेक्ट प्रैक्टिस में सक्रिय सहभागिता
मेरठ: स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के सरदार पटेल सुभारती लॉ कॉलेज की मूट कोर्ट एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी वर्ष 2025-26 के लिए गठित की गई। यह चुनाव सुभारती विधि संस्थान के निदेशक एवं इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायमूर्ति राजेश चन्द्रा के मार्गदर्शन तथा सुभारती इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ के संकायाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) वैभव गोयल भारतीय के संरक्षण में सम्पन्न हुआ।
एसोसिएशन की शिक्षक समन्वयक आफरीन अलमास ने बताया कि कुल 12 पदों के लिए 37 आवेदन प्राप्त हुए थे। चयन प्रक्रिया तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता के आधार पर की गई, जिसमें विद्यार्थियों को समसामयिक विषयों पर अपने विचार रखने का अवसर दिया गया। प्रतियोगिता का मूल्यांकन निर्णायक मंडल की सदस्य सुश्री एना सिसोदिया व आफरीन अलमास द्वारा किया गया। इस दौरान इन छात्र प्रतिनिधियों का चयन हुआ छात्र समन्वयक: ओम ठाकुर (बी.ए.एलएल.बी चतुर्थ वर्ष),
सचिव: सृष्टि सिरोही (बी.ए.एलएल.बी तृतीय वर्ष), संयुक्त सचिव: चेतन आनंद (बी.ए.एलएल.बी तृतीय वर्ष), सना (बी.ए.एलएल.बी प्रथम वर्ष), कोषाध्यक्ष: लवी मलिक (बी.ए.एलएल.बी तृतीय वर्ष),सदस्य: विवेक उपाध्याय, आराध्या कुमारी, रोमी कटारिया, जॉर्ज, सिल्विया, सुबुही तथा साधिका आदि ।
इस नवगठित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए प्रो. (डॉ.) वैभव गोयल भारतीय ने कहा कि यह टीम छात्रों को शोध एवं मूट प्रतियोगिताओं में सक्रिय रूप से सहभागिता हेतु प्रेरित करेगी। वहीं निदेशक जस्टिस राजेश चन्द्रा ने छात्रों की वाद-विवाद व न्यायिक तर्कशक्ति को सशक्त बनाने पर जोर देते हुए एसोसिएशन को कॉलेज की शैक्षणिक ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाला मंच बताया।
इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) रीना विश्नोई, डॉ. सारिका त्यागी, डॉ. प्रेमचन्द्र, सोनल जैन, अरशद आलम, शिवानी, अनुराग, आशुतोष देशवाल और हर्षित सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
एआईसीटीई के प्रोजेक्ट प्रैक्टिस शुभारंभ में सुभारती की भागीदारी
स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संकाय और सुभारती पॉलिटेक्निक कॉलेज ने 15 सितंबर 2025 को एआईसीटीई सभागार, नई दिल्ली में आयोजित प्रोजेक्ट प्रैक्टिस के शुभारंभ में सहभागिता दर्ज की। यह कार्यक्रम इंजीनियर्स डे पर आयोजित हुआ।मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. विनीत जोशी (सचिव, शिक्षा मंत्रालय एवं उच्च शिक्षाविद्) उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि डॉ. आर.के. भंडारी (पूर्व निदेशक, सीएसआईआर) ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।क्रिस्प लीप (आईआईटी मद्रास) और मेकर भवन फाउंडेशन के सहयोग से शुरू की गई यह ऐतिहासिक पहल तकनीकी शिक्षा को पुनर्जीवित करने की दिशा में कदम मानी जा रही है। इस परियोजना से लगभग 1000 ग्रामीण और कम प्रदर्शन करने वाले एआईसीटीई अनुमोदित संस्थानों के 5 लाख छात्रों और 10 हजार संकाय सदस्यों को उद्योग संबंधी अनुभव, परियोजना-आधारित अधिगम और संकाय विकास का अवसर मिलेगा।
सुभारती प्रतिनिधिमंडल
कार्यक्रम में सुभारती विश्वविद्यालय की ओर से डॉ. संजीव कुमार (विभागाध्यक्ष, मैकेनिकल इंजीनियरिंग) के नेतृत्व में इंजी. कृष्ण कुमार शर्मा, इंजी. अजय चौधरी, इंजी. अमित गौतम, इंजी. पंकज गौतम, इंजी. संदीप कुमार, इंजी. शुभम त्यागी सहित 40 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए।टीम ने इस अकादमिक अवसर के लिए इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संकाय के डीन प्रो. (डॉ.) मनोज कपिल तथा विश्वविद्यालय प्रबंधन के निरंतर सहयोग व प्रोत्साहन के प्रति आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment