स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत टीबी एवं एचआईवी के प्रति किया जागरूक
मेरठ। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत गुरु नानक इंटर कॉलेज कंकरखेड़ा में वन स्टॉप सेंटर प्लेन इंडिया संस्था के सहयोग से जिला पीपीएम कोऑर्डिनेटर शबाना बेगम द्वारा टीबी एचआईवी जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
जिसमें पीपीएम शबाना बेगम द्वारा छात्राओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया बताया गया कि एक स्वस्थ व्यक्ति ही अपने प्रत्येक दिन की दिनचर्या के कार्यों को अच्छे से कर सकता है इसलिए सुबह का नाश्ता भी भरपूर मात्रा में करना चाहिए नाश्ते में दाल रोटी सब्जी दही सलाद आदि को शामिल करें। हरी पत्तेदार सब्जियां खाएं हमेशा हाथ धोकर खाएं। नारी पूरे परिवार की रीड की हड्डी होती है इसलिए नारी को अपने परिवार के साथ-साथ अपना स्वयं का स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए।
कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए टीबी की पूर्ण जानकारी दी गई जैसे क्षयरोग के लक्षण, जांच, उपचार व क्षयरोगी को भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं , सीबीनाट पर जांच पोषण पोटली, व निश्चय पोषण योजना के बारे में विस्तार रूप से बताया गया । कार्यक्रम में कॉलेज स्टाफ का विशेष सहयोग रहा ।कार्यक्रम में ककरखेड़ा एसटीएस अनुज शर्मा व प्लान इंडिया टीम से श्रीमती नसरीन व इरफान मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment