सरस्वती पब्लिक स्कूल ने सीबीएससी नेशनल बॉयस में जगह बनाई,स्वागत

 मेरठ। सीबीएसई नेशनल बॉयस कबड्डी टूर्नामेंट 13 से 17 सितम्बर तक नारायण वर्ल्ड स्कूल, पटना, बिहार में खेला गया। जिसमे यू -19 में 21 टीम ने भाग लिया। यू -19 में सरस्वती पब्लिक स्कूल महरौली परतापुर, मेरठ के छात्रों ने लगातार दूसरी बार सीबीएसई नेशनल बॉयस कबड्डी में अपनी जगह बनाई ।

क्वार्टर फाइनल में विद्यालय की टीम ने 18/29 स्कोर से व सेमीफइनल मैच में 16/33 स्कोर से फाइनल मैच में अपनी जगह बनाई और फाइनल मैच जीतकर अपने स्कूल का नाम रोशन किया । गुरुवार को टीम ट्रॉफी व गोल्ड मैडल के साथ विद्यालय पहुंची विद्यालय के चेयरमैन विजेंद्र सिंह ने टीम व टीम कोच अनुज सिंह का माला पहनाकर स्वागत किया । विद्यालय के डायरेक्टर विनय चौधरी व प्रधानाचार्य राकेश कुमार नंदवानी ने ढोल बजाकर व मिठाई खिलाकर टीम और कोच का स्वागत किया । अन्तरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाडी व नेवी टीम कोच नितिन तोमर ने उपस्थित होकर सभी खिलाडियो को प्रोत्सहान देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।इस अवसर पर बीके कबड्डी एकादमी के कोच किरण पाल व गुलवीर सिंह तथा विद्यालय के शिक्षक नेहा सैनी,कविता सैनी,शिखा शर्मा,विपनेष चौधरी,मांगेराम व अक्षय कुमार आदि उपास्थित रहे । अब यह टीम अपने कोच के साथ दिसम्बर में होने वाले एसजीएफआई प्रतियोगिता में हिमाचल में खेलेगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts