अग्निवीर भर्ती परीक्षाा में मेडिकल पास कराने वाले दो को एसटीएफ ने दबोचा 

आर्मी हाॅस्पिटल के पास एसटीएफ ने  पकड़ा , गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी एसटीएफ 

 मेरठ। गुरूवार को मेरठ एसटीएफ को उस समय बड़ी सफलता मिली जब अग्निवीर भर्ती परीक्षा में मेडिकल पास कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूलने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए दो युवकों को आर्मी अस्पताल के पास से पकड़ा है। पकडे गये युवकों के पास से आर्मी रबड़ स्टेंप , एडमिट कार्ड, मार्कशीट , मोबाइल व कार व चार हजार नकद बरामद हुए है। पकड़े गये अभियुक्तों से एसटीएफ पूछताछ करने में जुटी है। 

 एसटीएफमेरठ के एडिशनल एसपी बिज्रेश कुमार सिंह ने बताया टीम को सूचना मिली थी कि अग्नीवीर भर्ती परीक्षा में अभयर्थियों से मेडिकल पास कराने के नाम पर गिरोह सक्रिय है जिस पर पुख्ता जानकारी होने पर आर्मी अस्पताल के पास से दो युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नरेश पुत्र जिले सिंह निवासी बिटा वदा थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर और सचिन पुत्र सुरेशपाल निवासी कांकरा थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है।एसटीएफ ने आरोपियों के पास से दो कूटरचित आर्मी की रबर स्टाम्प, दो एडमिट कार्ड, एक मार्कशीट, अभ्यर्थियों के विवरण से जुड़े दो हस्तलिखित पेपर, दो मोबाइल फोन, एक ऑल्टो कार और 4 हजार रुपए नगद बरामद किए हैं।

 उन्होंने बताया  आरोपी  मेडिकल परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर उम्मीदवारों से लाखों रुपए की वसूली कर रहे थे। दोनों से पूछताछ की जा रही है और नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts