तेजगढ़ी चौराहे में मिला घायल अजगर
सीसीएसयू के छात्रों ने जाकर बचाया, वनविभाग की टीम को सौंपा
मेरठ।मेडिकल थाना क्षेत्र के तेजगढ़ी चौराहे पर घायल अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। गुरुवार को यहां चौराहे पर एक घायल अजगर दिखा। अजगर को देखकर आसपास हड़कंप मच गया। इसके बाद मौके पर सीसीएसयू के छात्र नेता विनीत चपराणा सहित अन्य युवक भी पहुंच गए।
लोगों ने अजगर को देखा इसके बाद वनविभाग को इसकी सूचना दी। सूचना पर वनविभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को पकड़कर ले गए। वनविभाग की टीम के अनुसार ये अजगर का बच्चा था। अजगर की लंबाई 4 फुट की है। छात्रनेता विनीत चपराणा ने बताया कि अजगर को मेडिकल की तरफ से 100 मीटर पर किसी वाहन ने कुचल दिया।
वनविभाग की टीम घायल अजगर को लेकर गई है। अभी सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि यूनिवर्सिटी के वेटनरी कॉलेज में अजगर का इलाज चल रहा है। ठीक होने के बाद वनविभाग की टीम अजगर को हस्तिनापुर सेंचुरी में छोड़कर आएगी।
बता दें कि जागृति विहार में पिछले 9 महीनों में करीब एक दर्जन अजगर पकड़े गए है । अधिकतम अजगर नालों के पास पकड़े गए है। अजगर का एक्सरे हुआ है। उसे इंजेक्शन लगाए गए हैं ताकि जल्द से जल्द रिकवर हो सके, अभी 3 दिन तक अजगर को यहीं वेटनरी अस्पताल में अंडर ऑब्जर्वेशन रखा जाएगा।
No comments:
Post a Comment