चलो जीते हैं' युवा पीढ़ी को जनसेवा और राष्ट्रसेवा का संदेश देने वाली फिल्म
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित फ़िल्म पर बोले कैंट विधायक अमित अग्रवाल और महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी
मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर कैंट विधायक अमित अग्रवाल के नेतृत्व में सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत गुरुवार को पीवीएस मॉल में पीएम के बचपन और जीवन पर आधारित लघु फ़िल्म 'चलो जीते हैं' का स्क्रीनिंग कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे बालक की कहानी है, जो गरीबी से त्रस्त बचपन में भी निरंतर यह प्रश्न करता है 'हम किसके लिए जीते हैं?' इस फिल्म का यही संदेश है कि जीवन का उद्देश्य केवल स्वयं के लिए जीना नहीं, बल्कि दूसरों व देश के लिए जीना है।
पीवीएस मॉल की स्क्रीन पर 'चलो जीते हैं' के स्क्रीनिंग कार्यक्रम के दौरान भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, कैंट विधानसभा के पार्टी पदाधिकारी व मंडल अध्यक्ष और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने कहा कि पीएम मोदी के जीवन के मूलाधार, उनकी संघर्षमयी यात्रा को जनसेवा व राष्ट्रसेवा पर आधारित इस लघु फिल्म से यह संदेश मिलता है कि पीएम मोदी ने बचपन से ही 'दूसरों के लिए जीना ही असली जीवन है' आधार बना लिया था। इसी वजह से ही प्रधानमंत्री की उज्जवला योजना, हर घर शौचालय, हर घर बिजली, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, बीमा व सुरक्षा कवच, बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान उपलब्धियां बन सकीं। उन्होंने कहा कि 'चलो जीते हैं' जैसी फिल्म समाज व विशेषकर युवाओं को जीवन का उद्देश्य समझाने का कार्य करेगी। जो उन्हें सकारात्मक सोच और उच्च आदर्शों की ओर प्रेरित करें। भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी ने कहा कि प्रधानमंत्री का जीवन संघर्ष और सेवा की भावना से परिपूर्ण है। 'चलो जीते हैं' फ़िल्म में उनका बचपन केवल एक व्यक्तिगत कहानी नहीं, बल्कि हर भारतीय के लिए प्रेरणा का स्रोत है। निश्चित ही आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक फ़िल्म सिद्ध होगी।
No comments:
Post a Comment