नई एम पैक्स समिति कैथवाडी का हुआ शुभारंभ
मेरठ। गुरूवार को जनपद मेरठ के ब्लॉक रोहटा के गांव कैथवाडी में इफको मेरठ द्वारा आयोजित नैनो उर्वरक जागरूकता गोष्ठी में गेहूं फसल में नैनो डीएपी से 5 मिलीलीटर प्रति किलोग्राम बीज की दर से बीज उपचार की सलाह क्षेत्र प्रबंधक इफको मेरठ कृष्ण कुमार ने दी।
साथ ही नवगठित समिति कैथवाडी पर समिति के सभापति अनिल कुमार, जिला सहकारी संघ के सभापति उमेश त्यागी, भूतपूर्व सभापति रासना सहकारी समिति सुरेंद्र सिंह एवं मोहन गुर्जर की गरिमामई उपस्थिति में उर्वरक वितरण के कार्य का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में अपर जिला सहकारी अधिकारी अशोक कुमार ने सहकारिता सदस्यता महा अभियान के अंतर्गत समिति की सदस्यता हासिल करने वाली औपचारिकताओं के बारे में जानकारी दी एवं सदस्यता अभियान में शामिल होने का आह्वान किया। कार्यक्रम में लगभग 65 कृषकों ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment