मेरठ पहुंची सिने स्टार मथुरा सांसद हेमामालिनी
ड्रीमगर्ल को देखने वालों की उमड़ी भीड़
सेंट्रल मार्केट में ज्वैलरी शोरूम का किया उद्घाटन
मेरठ। नवरात्रे के पहले दिन मथुरा की सांसद सिने स्टार हेमामालिनी शास्त्री नगर के सैक्टर दो में एक ज्वैलरी का शोरूम का उद्घाटन करने के लिए मेरठ पहुंचे। इस दौरान उनके चाहने वालों की भीड़ उमड़ पडी। सिने स्टार ने दर्शकों का हाथ हिला कर अभिनंदन किया।
हेमामालिनी ने सबसे पहले कुछ भाजपा नेताओं से मुलाकात की है। इसके बाद वो सेंट्रल मार्केट में प्रोग्राम में पहुंची।ड्रीमगर्ल को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है। ज्वैलरी शोरूम पर भी पुलिस लगानी पड़ी है ताकि व्यवस्था न बिगड़े। वहीं हेमामालिनी ने हाथ हिलाकर मेरठ की जनता का अभिवादन किया।हेमामालिनी ने मेरठियों को हैलो मेरठ कहकर संबोधित किया। कुछ फैंस के साथ तस्वीरें क्लिक कराई हैं। शोरूम के बाहर हेमामालिनी की एक झलक पाने के दर्शन बेताब दिखाई दिए । ज्वैलरी शोरूम को रजवाड़े की तरह सजाया गया है। महाराष्ट्रियन थीम पर ही उसकी इनॉगरेशन सेरेमनी हुई।हेमामालिनी इस अवसर पर ट्रेडिशनल इंडियन लुक में पहुंची।
No comments:
Post a Comment