सीसीएसयू का ​37वां दीक्षांत समारोह कुछ घंटे में

विश्वविद्यालय के सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में कड़े ,सुरक्षा बंदोबस्त में होगा आयोजन

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी अध्यक्षता, मुख्य अतिथि एआईसीटीई अध्यक्ष प्रो. टीजी सीताराम होंगे

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय का 37वां दीक्षांत समारोह  कुछ ही घंटे में आज ​सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में सुबह 10 बजे से होने जा रहा है। समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश की राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल और मुख्य अतिथि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के अध्यक्ष ​प्रो. टीजी सीताराम होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय व उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी भी शामिल होंगी। इस बार भी बेटियों ने फिर से बाजी मारी है और उन्हें 76.45 फीसदी, जबकि 23.55 फीसदी छात्रों को मेडल प्रदान किए जाएंगे। विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय शहर के नागरिक, कैंपस कर्मचारियों और विद्यार्थियों को बड़ी सौगात भी देने जा रहा है। समारोह में कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल कर्मचारियों के लिए परिसर में बनाए गए आवासीय फ्लैट, बीफॉर्मा बिल्डिंग एवं मियावाकी तकनीक से विकसित पार्क का लोकार्पण करेंगी। मियावाकी तकनीकी से तपोवन विकसित किया जाएगा। इस वर्ष मानविकी, शिक्षा, लॉ और विज्ञान फैकल्टी में छात्राओं ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा स्वर्ण पदक, कुलाधिपति स्वर्ण पदक और चौधरी चरण सिंह स्मृति प्रतिभा पुरस्कारों में सिर्फ छात्राओं का दबदबा है। बीएससी कृषि में टॉप-2 मेधावियों को मिलने वाले चौधरी चरण सिंह स्मृति प्रतिभा सम्मान इस बार केवल छात्राओं को मिलेगा। प्रायोजित 62 स्वर्ण पदकों में 53 छात्राओं व नौ छात्रों को मिलेंगे। 174 कुलपति स्वर्ण पदकों में से 137 छात्राओं के हिस्से में आ रहे हैं जबकि 37 छात्रों को। 10 छात्राएं ऐसी हैं जिन्हें एक से अधिक मेडल भी मिलेंगे। ऐसे में 242 विद्यार्थियों में से 185 छात्राएं और 57 छात्र होंगे। 2025 और 2024 के दो पदकों सहित कुल पदक 76.45 फीसदी छात्राएं और 23.55 छात्रों को मिलने जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts