निजीकरण का टेंडर होते ही सामूहिक जेल भरो आंदोलन का ऐलान
बिजली कर्मचारियों के आन्दोलन के 300 दिन पूरे होने पर बिजली कर्मियों ने भरी हुंकार
मेरठ सहित प्रदेश भर में व्यापक विरोध प्रदर्शन
मेरठ। उत्तर प्रदेश विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे बिजली कर्मचारियों के आन्दोलन के मंगलवार को 300 दिन पूरे हो गए। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जोर जबरदस्ती करके निजीकरण का टेंडर निकाला गया तो टेंडर निकलते ही बिजली कर्मी समस्त जनपदों में सामूहिक जेल भरो आंदोलन प्रारंभ कर देंगे।
मंगलवार को मेरठ सहित प्रदेश के समस्त जनपदों में जोरदार विरोध प्रदर्शन हुए और सामूहिक जेल भरो सत्याग्रह प्रारम्भ करने का संकल्प लिया गया। उधर संघर्ष समिति ने कहा है कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति है और ऐसे में टेंडर की पूरी प्रक्रिया और आरएफपी डॉक्यूमेंट को गोपनीय रखना गंभीर मामला है। मेरठ में आयोजित विरोध प्रदर्शन मुख्य अभियंता वितरण प्रथम एवं द्वितीय के कार्यालय प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर आलोक त्रिपाठी, सीपी सिंह, आलोक त्रिपाठी, प्रगति राजपूत, गोपी चंद, अश्विनी, कपिल देव गौतम, विवेक सक्सेना और महेश चंद शर्मा सहित बड़ी संख्या में बिजली कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment