सत्ता मिलते ही अहंकारी बन जाते हैं कई नेताः राहुल गांधी
वायनाड की जनता को बताया अपने परिवार जैसा
वायनाड (एजेंसी)।लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि जब उन पर बहुत ही क्रूर हमला हुआ था, तब वायनाड के लोगों ने उनकी रक्षा की थी। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने यह भी कहा कि कई नेता जब उन्हें थोड़ी भी सत्ता मिल जाती है, तो वे अहंकारी हो जाते हैं। भारत में कई बहुत बड़े नेता हैं, जिनमें जरा भी विनम्रता नहीं है।
राहुल गांधी ने कहा, जब मुझ पर हमला हुआ, वह बहुत ही क्रूर हमला था, तब वायनाड के लोगों ने मेरी रक्षा की। यही एक परिवार का सदस्य करता है। आपने मेरे साथ वैसा ही व्यवहार किया, जैसा मेरी बहन या मेरी मां करतीं। आपके व्यवहार ने मेरे साथ एक गहरा रिश्ता बना दिया। अब मेरे पास और कोई विकल्प नहीं बचा। मैं आपको परिवार का ही हिस्सा मानता हूं, क्योंकि आप यह भी कह सकते थे कि हम इ आदमी की रक्षा नहीं करेंगे, लेकिन आपने ऐसा नहीं किया। आपने कहा- इस आदमी के साथ अन्याय हो रहा है और हम इसकी रक्षा करेंगे। यह एक ऐसा भाव है जिसे मैं अपनी पूरी जिंदगी नहीं भूलूंगा।
उन्होंने आगे कहा, आपने देखा होगा कि कई नेता, जब उन्हें थोड़ा भी सत्ता मिल जाती है, तो वे अहंकारी हो जाते हैं। भारत में ऐसे कई बड़े नेता हैं, जिनमें जरा भी विनम्रता नहीं है। लेकिन (केरल के पूर्व मुख्यमंत्री) ओमन चांडी इतने विनम्र क्यों थे? क्योंकि उनका केरल के लोगों से गहरा जुड़ाव था।
No comments:
Post a Comment