रिश्वत लेते पकड़े गए सहारनपुर विकास प्राधिकरण के जेई
एंटी करप्शन टीम ने जेई संग मेट को भी दबोचासहारनपुर।एंटी करप्शन टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सहारनपुर विकास प्राधिकरण (एसडीए) के जूनियर इंजीनियर रवीन्द्र श्रीवास्तव और मैट वैभव सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। दोनों अधिकारी शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपए की रिश्वत ले रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, वर्धमान कॉलोनी निवासी मयंक पांडे ने एंटी करप्शन को शिकायत दी थी कि एसडीए के कर्मचारी कामकाज के एवज में मोटी रकम की मांग कर रहे हैं। शिकायत की पुष्टि के बाद एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया। शनिवार को जैसे ही दोनों ने शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपए लिए, टीम ने मौके पर छापा मार दिया और उन्हें पकड़ लिया।
घटना से एसडीए कार्यालय में हड़कंप मच गया। पकड़े गए दोनों को थाना सदर बाजार लाकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
एंटी करप्शन टीम के अधिकारियों ने बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। शिकायतकर्ताओं से भी अपील की गई है कि वे बेझिझक रिश्वतखोरी की जानकारी दें।
No comments:
Post a Comment