मेरठ के शादाब का 10 रुपए का बिस्कुट हुआ हिट

सिंगर बादशाह, क्रिकेटर रिंकू सिंह, कुलदीप यादव भी फैन; सोशल मीडिया पर बना ट्रेंडिंग

मेरठ। ये 10 रुपए का बिस्कुट कितने का है? सोशल मीडिया पर इन दिनों मेरठ के शादाब जकाती का ये वीडियो खासा ट्रेंड कर रहा है। शादाब जकाती का ये वीडियो सोशल मीडिया सेंशेसन बना हुआ है।

क्रिकेटर रिंकू सिंह ने भी इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए अपना वीडियो बनाकर शेयर किया है। इसके अलावा दूसरे सेलेब्स भी इस वीडियो ट्रेंड को फॉलो करके इस पर रील बना रहे हैं। छोटे से गांव के शादाब जकाती सेलेब्स के बीच काफी चर्चित हस्ती बन चुके हैं।

सबसे पहले वीडियो में क्या है वो जानिए

वीडियो में शादाब एक किराना शॉप पर जाकर पूछते हैं कि 10 रुपए का बिस्कुट कितने का है जी? उनकी ये बात सुनकर दुकानदार हैरान हो जाता है। वो बार-बार पूछता है कि 10 रुपए का बिस्कुट तो 10 रुपए का ही होगा। इसके बाद दुकानदार उसकी बात से झल्ला जाता है। बाद में शादाब कहते हैं कि गर्म क्यों हो रहे हैं तो दुकानदार कहता है कि एटीट्यूट किसे दिखा रहा है। दोनों के बीच मेरठिया स्टाइल में बहस होती है।

चाल और बात करने का स्टाइल हो रहा कॉपी

इस वीडियो में शादाब की टेढ़ी-मेढ़ी चाल और उनके डॉयलाग डिलवरी का जो देहाती स्टाइल है वो सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। शादाब आढ़े-तिरछे चलते हुए वीडियो में चलते हैं। उनका ये वॉकिंग स्टाइल ही उनकी एसओपी है जिसे रिंकू सिंह से लेकर बादशाह सहित सोशल मीडिया पर और लोगों ने भी कॉपी किया है। वहीं शादाब के बोलने का स्टाइल भी काफी फॉलो किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स

शादाब के सोशल मीडिया पर अच्छे खासे फॉलोअर हैं। गांव के शादाब इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इंस्टाग्राम पर सेलेब्स की तरह 2 मिलियन फॉलोअर हैं इसी तरह यूट्यूब चैनल पर भी लाखों फॉलोअर हैं। केवल 10 रुपए के बिस्कुट वाले वीडियो को 2.4 मिलियन लोग अब तक देख चुके हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद उनके फॉलोअर्स तेजी से बढ़ रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts