अस्पताल से एमडी का आईफोन चोरी

स्कूटी सवार युवक ने केबिन से फोन उड़ाया, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

 मेरठ। मेरठ के लोहियानगर क्षेत्र स्थित संतोष हॉस्पिटल में चोरी की घटना सामने आई है। अस्पताल के एमडी  का आईफोन उनके केबिन से चोरी हो गया। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है।द

शास्त्री नगर निवासी रविंद्र कुमार लोहिया नगर स्थित संतोष मेडिकल में एमडी के पद पर तैनात है।घटना के दौरान दो युवक स्कूटी पर अस्पताल पहुंचे। इनमें से एक युवक एमडी के केबिन में घुसा और मोबाइल लेकर फरार हो गया। पूरी घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।रविंद्र कुमार ने बताया कि स्कूटी सवार चोरों की यह दूसरी वारदात है। उन्होंने पहले भी सीसीटीवी फुटेज थाने में जमा कराई थी। लेकिन पुलिस अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है।रविंद्र कुमार ने पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताई है। स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts