अधिकारी रणनीतिक रूप से कार्यवाही करते हुये कर-करेत्तर व राजस्व वसूली में प्रगति लाया जाना सुनिश्चित करें/डी एम
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई कर करेत्तर, राजस्व संग्रह तथा राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक
मेरठ ।विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डा. वी के सिंह द्वारा कर-करेत्तर, राजस्व संग्रह कार्यों तथा राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी। जिलाधिकारी द्वारा आबकारी, स्टाम्प डयूटी, वाणिज्य कर, प्रवर्तन, खनन, परिवहन, वानिकी, मंडी, नगर पालिका एवं नगर पंचायत की कर करेत्तर, राजस्व संग्रह कार्यों की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया गया कि कर-करेत्तर व राजस्व वसूली के संबंध में संबंधित अधिकारी रणनीतिक रूप से कार्यवाही करते हुये वसूली में प्रगति लाया जाना सुनिश्चित करे।
उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारी अपनी कार्यप्रणाली में अपेक्षित सुधार लाते हुये आमजनमानस के सही कार्यों को प्राथमिकता पर करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुये राजस्व के अंतर्गत विभिन्न धाराओ में लंबित वादो का पीठासीन अधिकारी को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। उन्होने अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि तहसीलो की कर-करेत्तर, राजस्व प्राप्ति की नियमित साप्ताहिक समीक्षा की जाये। आईजीआरएस व सीएम डैशबोर्ड में जनपद की रैंक सुधार हेतु अपेक्षित प्रयास किये जाये।
उन्होंने निर्देशित किया कि अवैध टैक्सी तथा ई-रिक्शा स्टैण्ड पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। निर्धारित रूट पर ही ई-रिक्शा का संचालन हो, यह संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें। विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि औद्योगिक में ट्रिपिंग एवं विद्युत की अन्य समस्याओ को दुरूस्त किया जाये। विद्युत चोरी की जांच ठीक प्रकार से की जाये तथा लाईन लोस को कम किया जाये। आगामी त्यौहारो के दृष्टिगत जनपद में अभियान चलाकर ढीले विद्युत तार, ट्रांसफार्मर इत्यादि को ठीक कराया जाये, जिससे विद्युत दुर्घटना न हो। जनपद में कहीं पर भी अवैध खनन न हो संबंधित अधिकारी अभियान चलाकर कार्यवाही की जाये। बाट माप विभाग को निर्देशित किया गया कि शेडयूल बनाकर जनपद में चैकिंग अभियान चलाया जाये जिससे बाट-माप घटतौली पर लगाम लगाई जा सके तथा आमजनमानस को पूरा तौल प्राप्त हो सके। समस्त नगर पंचायत के कार्यों की समीक्षा करते हुये समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नगर पंचायत क्षेत्र में साफ-सफाई, छिडकाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कान्त त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment