कृषि विवि में अब बिना पास नहीं मिलेगी एंट्री

मारपीट और फायरिंग के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा, एक नामजद व 6-7 अज्ञात पर मुकदमा

मेरठ। मोदीपुरम स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अब बिना पास के किसी को एंट्री नहीं मिलेगी। यह फैसला कैंटीन के बाहर हुए मारपीट व फायरिंग की घटना के बाद लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने एक नामजद और छह-सात अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस दोनों ने सख्त कदम उठा दिए हैं।

बतादें  मवाना निवासी पीड़ित छात्र की तहरीर में सोफीपुर निवासी देव वर्मा के साथ लगभग 6-7 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि आरोपी फिलहाल पकड़े नहीं गए हैं। उनकी तलाश जारी है। नकाबपोश युवक की पहचान के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है। पीड़ित छात्र अभी घबराया हुआ है। फिलहाल पूरी जानकारी देने में असमर्थ है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

विश्वविद्यालय ने बढ़ाई सुरक्षा

कुलपति डॉ. केके सिंह के निर्देश पर विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र कटारिया ने बताया कि चारों गेटों पर चेक-पोस्ट बढ़ा दिए गए हैं। परिसर में प्रवेश के लिए पास अनिवार्य कर दिया गया है । बिना पास किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों को प्रवेश से पहले पास दिखाने की अनिवार्यता लागू कर दी गई है।

जांच कमेटी गठित

कुलपति ने सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र कटारिया, अरविंद राणा व हरिओम कटिहार के नेतृत्व में एक कमेटी गठित की है। कमेटी कैंटीन संचालक, आसपास मौजूद छात्रों और अन्य संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही है। कमेटी ने छात्रा से भी पूछताछ की है और अपनी जांच रिपोर्ट शीघ्र ही कुलपति को सौंपने का वादा किया है। विश्वविद्यालय ने कहा है कि दोषी पाए जाने वाले छात्रों के खिलाफ सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts