57 दिन बाद डॉ. हरपाल सिंह को जमानत मिली 

कान्हा उपवन गोशाला प्रकरण में गए थे जेल, केयर टेकर अब भी फरार

मेरठ।  परतापुर स्थित कान्हा उपवन गोशाला में गोवंशों की दुर्दशा प्रकरण में जेल भेजे गए तत्कालीन प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह को 57 दिन बाद बुधवार को कोर्ट से जमानत मिल गई। इस मामले में नामजद गोशाला के केयर टेकर भारत कुमार की गिरफ्तारी पुलिस अब तक नहीं कर सकी है।

नगर निगम ने डॉ. हरपाल पर पशु क्रूरता और सरकारी संपत्ति के गबन का आरोप लगाया था। दरअसल, गोशाला में गोवंश भूख से मरने की शिकायतें सामने आने के बाद जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने 12 जुलाई को एडीएम सिटी और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर जांच कराई थी। जांच में खामियां सामने आईं। मामला शासन तक पहुंचा तो नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने भी अपर नगर आयुक्त लवी त्रिपाठी और मुख्य लेखा नगर परीक्षक अमित भार्गव से अलग से जांच कराई।

केयर टेकर पर भी था मुकदमा

इसके बाद 21 जुलाई 2025 को नगर निगम की ओर से डॉ. हरपाल सिंह और केयर टेकर भारत कुमार पर मुकदमा दर्ज कराया गया। उसी रात सिविल लाइन थाना पुलिस ने डॉ. हरपाल को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट के आदेश पर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। अब 57 दिन बाद उन्हें कोर्ट से राहत मिली है, जबकि सह-आरोपी भारत कुमार अब तक फरार है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts