पीएम मोदी के जन्म से लेकर अब तक का सफर
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत लगाई प्रदर्शनी, तस्वीरों के जरिए दिया संदेश
मेरठ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर विश्वविद्यालय में सेवा पखवाड़ा की शुरुआत की गई। यह अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। इसके तहत अलग-अलग सामाजिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। गुरूवार से जीआईसी परिसर में प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें प्रधानमंत्री मोदी के जन्म से लेकर छात्र जीवन, संघ से जुड़ाव और राजनीतिक सफर को तस्वीरों के जरिए दिखाया गया।
प्रदर्शनी को देखने के लिए बड़ी संख्या राजनीतिक कार्यकर्ता, शिक्षक और विद्यार्थी पहुंचे। सभी ने प्रधानमंत्री के जीवन से जुड़ी झलकियों को देखा। सेवा पखवाड़ा में आज सांसद अरूण गाेविल आए। उन्होनें सारी प्रदशर्नियों काे देखा।विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि आने वाले दिनों में स्वच्छता अभियान, साइकिल यात्रा, वृक्षारोपण, मातृ सम्मेलन, वृद्धाश्रम व अनाथाश्रम भ्रमण, खेलकूद प्रतियोगिताएँ और कार्यशालाएँ जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment