मुजफ्फरनगर में 3000 करोड़ की टाउनशिप से बदलेंगे हालात
नुमैक्स रियलकॉन का लक्ष्य 300 करोड़ की बिक्री
- यूपी सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल बोले – नुमैक्स का प्रोजेक्ट शहर की पहचान बदलेगा
मुज़फ्फरनगर । यूपी का रियल एस्टेट बाज़ार अब छोटे शहरों की ओर बढ़ रहा है। हाईवे और एक्सप्रेसवे से मिल रही कनेक्टिविटी के चलते यहां डेवलपर्स बड़े प्रोजेक्ट्स पर दांव लगा रहे हैं। इसी कड़ी में नुमैक्स रियलकॉन ने त्योहारों के सीज़न में 300 करोड़ रुपए की बिक्री का लक्ष्य रखा है। कंपनीयूपी को अपना सबसे बड़ा ग्रोथ मार्केट मान रही है और इंटीग्रेटेड टाउनशिप के ज़रिए नए अवसर तलाश रही है।
कंपनी का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट मुजफ्फरनगर में सामने आ रहा है, जहां 3000 करोड़ रुपए की लागत से 100 एकड़ में आधुनिक टाउनशिप बनाई जा रही है। यह टाउनशिप दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे पर स्थित है और इसमें प्लॉटेड हाउसिंग, विला, कॉमर्शियल क्षेत्र, स्कूल, पुलिस स्टेशन, होटल, अस्पताल और कम्युनिटी सुविधाएं शामिल होंगी। इसके विकास से 5,000 से ज्यादा रोजगार पैदा होंगे।
नुमैक्स रियलकॉन का नेतृत्व सुनील गोयल और चैतन्य गोयल कर रहे हैं। नुमैक्स रियलकॉन के मैनेजिंग डायरेक्टर, सुनील गोयल तीन दशक से ज्यादा का अनुभव रखते हैं और ओमैक्स के सह-संस्थापक के तौर पर 27 शहरों में टाउनशिप प्रोजेक्ट्स बना चुके हैं, और 100 मिलियन वर्गफुट से अधिक क्षेत्र का निर्माण कराया। वहीं, चैतन्य गोयल नई पीढ़ी की सोच के साथ तकनीक, टिकाऊपन और आधुनिक लाइफस्टाइल को ध्यान में रखकर योजनाएं तैयार कर रहे हैं।
नुमैक्स रियलकॉन के मैनेजिंग डायरेक्टर, सुनील गोयल का कहना है, “जब लोग टाउनशिप खरीदते हैं, तो वे अपना भविष्य आपके हाथों में सौंपते हैं। यह जिम्मेदारी है, सिर्फ बिजनेस नहीं। हमारा मकसद ऐसी कम्युनिटी देना है जिस पर लोग गर्व कर सकें।” वहीं चैतन्य का नजरिया थोड़ा अलग है – “मेरी पीढ़ी के लिए घर सिर्फ चार दीवारें नहीं है। हमें ऐसे स्पेस चाहिए जो जुड़े हों, डिजिटल रूप से तैयार हों, पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार हों और जीवन से भरपूर हों। नुमैक्स वैसा ही माहौल बनाना चाहता है।”
नुमैक्स के लिए मुजफ्फरनगर सिर्फ एक शुरुआत है। कंपनी उत्तर प्रदेश को अपना मुख्य ग्रोथ मार्केट मानती है और यहां से टियर-2 व टियर-3 शहरों में विस्तार की योजना बना रही है। छोटे शहरों में तेजी से शहरीकरण हो रहा है और लोगों की उम्मीदें बढ़ रही हैं, लेकिन उन्हें अभी वह सुविधा नहीं मिल पा रही जिसकी उन्हें जरूरत है। योजनाबद्ध टाउनशिप इस कमी को पूरा कर सकती हैं, जहां किफायती दाम, आधुनिक सुविधाएं और लंबी अवधि का मूल्य मिलेगा।
चैतन्य कहते हैं – “हम उन जगहों पर ध्यान दे रहे हैं जो अक्सर खबरों में नहीं आतीं लेकिन जिनमें अपार संभावनाएं हैं। इन टाउनशिप से न सिर्फ घर मिलेंगे बल्कि नए ग्रोथ सेंटर भी बनेंगे।”
इस मौके पर यूपी सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि नुमैक्स एक ऐसा प्रोजेक्ट लेकर आया है जो आधुनिक सुविधाओं और वर्ल्ड क्लास डिजाइन का मेल है। यह पहल न केवल शहर की ग्रोथ को तेज करेगी बल्कि उसकी पहचान को भी नया रूप देगी। नगर पालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि टाउनशिप के 3D विज़न ने उन्हें प्रभावित किया है और इसके बनने से शहर का चेहरा बदल जाएगा। भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने इसे मुजफ्फरनगर के लिए गर्व की बात बताया और कहा कि बच्चों के लिए स्पोर्ट्स सुविधाएं इसे खास बनाएंगी।नुमैक्स का मानना है कि यूपी के छोटे शहरों में योजनाबद्ध टाउनशिप ही भविष्य हैं। कंपनी का मकसद सिर्फ रियल एस्टेट बनाना नहीं, बल्कि ऐसी कम्युनिटी तैयार करना है जिस पर लोग गर्व कर सकें।
No comments:
Post a Comment