कूटटू के आटे से बीमार पर दुकानदारों पर होगी कार्रवाई
नवीन मंडी में खाद्य एवं सुरक्षा औषधि की व्यापारियों संग कार्यशाला का आयोजन
मेरठ। नवीन मंडी समिति में खाद्य सुरक्षा एवंऔषधि प्रशासन विभाग के द्वारा कार्यशाला काआयोजन किया गया । जिसमें विभाग के अधिकरियों व व्यापारियों ने शिरकत की।
कार्यशाला में जानकारी देते हुए औषधि अधिकारी रवि शर्मा ने कहा त्यौहारों का समय शुरू होने वाला है। इस दौरान उन्होनें कुट्टू के आटे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में व्यापारियों को अवगत कराया गया। आगामी नवरात्रि तथा अन्य पर्व के अवसर पर प्रयोग होने वाले कुट्टू के आते के संबंध में व्यापारियों को जागरूक किया गया। व्यापारियों को बताया गया कि इस सो बीमारी होने के विगत वर्षों में बहुत से मामले प्रकाश में आए हैं जिसको देखते हुए व्यापारियों को कुट्टू के आटे केव्यापार में विशेष ध्यान रखते हुए खुले कुट्टू के ऑटो से संबंधित कारोबार करने पर यदि आप लोगों के कारण कोई व्यक्ति बीमार पड़ता है तो व्यापारियों के जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाएगीऔर उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी कार्यशाला में पवन मित्त्ल, प्रवीन, राकेश, सचिन जैन, संजय शर्मा,मुकेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment