शोभित विवि में “पड़ोसी राज्यों में सुरक्षा परिदृश्य” विषय पर अतिथि व्याख्यान आयोजित

डॉ. शांतनु मुखर्जी ने कहा – “भारत की कूटनीतिक और सैन्य रणनीतियाँ राष्ट्रीय सुरक्षा की मजबूत गारंटी”

मेरठ, 30 अगस्त 2025।शोभित विवि के विधि एवं संवैधानिक अध्ययन विद्यालय द्वारा “पड़ोसी राज्यों में सुरक्षा परिदृश्य” विषय पर एक ज्ञानवर्धक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस सत्र के मुख्य वक्ता थे डॉ. शांतनु मुखर्जी, नैटस्ट्रैट - सामरिक एवं सुरक्षा मुद्दों पर अनुसंधान केंद्र के सलाहकार, मॉरीशस गणराज्य के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार तथा पूर्व आईपीएस अधिकारी।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके उपरांत प्रो. प्रमोद कुमार गोयल, निदेशक, विधि संकाय ने स्वागत भाषण देकर सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का अभिवादन किया।डॉ. मुखर्जी ने अपने दीर्घ और उत्कृष्ट करियर में विदेश मंत्रालय (सुरक्षा ब्यूरो), प्रधानमंत्री की सुरक्षा हेतु विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) तथा कैबिनेट सचिवालय जैसे अति महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन किया है। उनकी सेवाओं के लिए उन्हें भारतीय पुलिस पदक (1989) तथा राष्ट्रपति पुलिस पदक (1999) से सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्ति के उपरांत वे मॉरीशस के प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (2010-2015) भी रहे।

व्याख्यान में डॉ. मुखर्जी ने भारत के पड़ोसी देशों से जुड़े सुरक्षा परिदृश्यों का व्यापक विश्लेषण प्रस्तुत किया। उन्होंने सीमा पार आतंकवाद, बदलती भू-राजनीतिक परिस्थितियाँ, अंतर्राष्ट्रीय गठबंधनों की भूमिका तथा पाकिस्तान, बांग्लादेश, चीन और नेपाल से जुड़ी चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने छात्रों को परिधीय देशों के हितों, कूटनीतिक संबंधों और भू-राजनीति की समझ विकसित करने पर बल दिया। अपने समापन संबोधन में उन्होंने आश्वस्त किया कि भारत की कूटनीतिक और सैन्य रणनीतियाँ इतनी मजबूत हैं कि राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की चिंता की आवश्यकता नहीं है।

व्याख्यान के पश्चात एक संवादात्मक चर्चा सत्र हुआ, जिसमें छात्रों ने आतंकवाद, सीमा सुरक्षा और संघर्ष समाधान में कूटनीति की भूमिका से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे। डॉ. मुखर्जी ने अपने अनुभवजन्य दृष्टिकोण और व्यावहारिक उदाहरणों से विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया।

र्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. (डॉ.) वी.के. त्यागी, कुलपति, शोभित विश्वविद्यालय ने की। इस अवसर पर प्रतिकुलपति डॉ. जयानंद, कुलसचिव डॉ. गणेश भारद्वाज, विधि संकाय के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार गोयल, डॉ. मोहम्मद आमिर,  संकाय सदस्य डॉ. परांतप दास, ले. डॉ. कुलदीप कुमार, डॉ. पल्लवी जैन, डॉ. ऋषि यादव, डॉ. अनुज कुमार और डॉ. अनीता राठौर, पवन कुमार, डॉ. मोहित भटनागर,  भी उपस्थित रहे।

पूरे कार्यक्रम का सफल संयोजन डॉ. मोहम्मद आमिर, समन्वयक, विधि एवं संवैधानिक अध्ययन विद्यालय द्वारा किया गया। सत्र का संचालन डॉ. निहारिका पिलानिया ने किया और अंत में सुश्री इकरा राशिद ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।कार्यक्रम के समापन पर डॉ. मोहम्मद आमिर ने कहा कि यह व्याख्यान विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों दोनों के लिए अत्यंत प्रेरणादायी और ज्ञानवर्धक रहा तथा इसने उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं पर गंभीरता से विचार करने हेतु प्रोत्साहित किया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts