सुभारती में राष्ट्रीय खेल दिवस-2025 का भव्य आयोजन

शारीरिक शिक्षा विभाग एवं विश्वविद्यालय खेल समिति के संयुक्त तत्तवावधान में  खेल कार्यक्रमों का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रशिक्षण शिविर. 2025

एक घंटा खेल के मैदान में  अभियान के तहत खेलों का आयोजन

 मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विवि में शारीरिक शिक्षा विभाग एवं विवि खेल समिति के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन एक घंटा खेल के मैदान में  भारत सरकार के कैंपेन के तहत किया गया। इसके साथ ही विश्वविद्यालय में स्पंदन 2025 खेल प्रतियोगिताओं के आयोजनों की भी शुरुआत हुई ।

 साल 2012 से हर साल 29 अगस्त का दिन राष्ट्रीय खेल दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है।  विश्व में हॉकी के जादूगर के रूप में प्रसिद्ध मेजर ध्यानचंद की जयंती पर सुभारती विवि के जनरल मोहन सिंह प्लेग्राउंड विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में फिट इंडिया रन के तहत दो किलोमीटर की मैराथन एवं हॉकी मैच का शुभारंभ मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ शल्या राज एवं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रमोद कुमार शर्मा जी के द्वारा किया गया। 

 फिट इंडिया रन एवं हॉकी मैच के दौरान विवि कुलपति प्रोफे.(डॉ.) प्रमोद कुमार शर्मा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ शल्या राज एवं विवि खेल समिति के अध्यक्ष लेफ्टि. प्रोफे.( डॉ.) संदीप कुमार, विवि के विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विवि खेल समिति के सभी सदस्य एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के सभी शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे। कुलपति प्रोफे. शर्मा ने राष्ट्रीय खेल दिवस और मेजर ध्यानचंद की विचारधारा एवं उनकी प्रतिभाओं से उपस्थित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को अवगत कराया। 

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों की विभिन्न टीमों जिसमें लॉ कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, फिजिकल एजुकेशन कॉलेज की टीम तथा फैकल्टी मेंबर्स की टीमों जिसमें फिजिकल एजुकेशन विभाग की टीम, फाइन आर्ट्स कॉलेज के शिक्षकों की टीमों के बीच हॉकी मैच का आयोजन किया गया। इन दोनों ही मैचों में सभी टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 

खेल दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों और शिक्षकों में काफी उत्साह रहा। इस दौरान सभी ने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का संकल्प लिया। इस दौरान विश्वविद्यालय के एनएसएस के स्वयंसेवकों ने भी विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किया। 

सुभारती में अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रशिक्षण शिविर 2025 का पांचवां दिन रहा विशेष

स्वामी विवेकानंद सुभारती विवि परिसर में 26 अगस्त से 4 सितम्बर 2025 तक अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रशिक्षण शिविर 2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतिष्ठित शिविर अंतर्राष्ट्रीय कोच श्री कुलदीप कुमार वेदवान के मार्गदर्शन में, स्वामी विवेकानंद सुभारती विवि के सहयोग से तथा स्पोर्ट्स फाउंडेशन के समर्थन से आयोजित हो रहा है।

इस शिविर के पांचवें दिन विश्वविद्यालय परिवार की ओर से डॉ. अतुल कृष्ण (संस्थापक), डॉ. शल्या राज (मुख्य कार्यकारी अधिकारी), डॉ. कृष्णमूर्ति (कार्यकारी अधिकारी) तथा प्रो. (डॉ.) प्रमोद कुमार शर्मा (कुलपति) ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएँ दीं और शिविर की सफलता के लिए हर संभव सहयोग एवं सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। 

इस प्रशिक्षण शिविर में देश-विदेश से चुने गए कुल 21 प्रतिभागी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। यह शिविर खिलाड़ियों को अपने कौशल और तकनीकी दक्षता को निखारने का अवसर प्रदान करने के साथ-साथ आगामी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की तैयारी हेतु एक मजबूत मंच भी उपलब्ध करा रहा है।

इस प्रशिक्षण शिविर का समन्वयन लेफ्टिनेंट प्रो. संदीप कुमार (अध्यक्ष - खेल समिति) एवं डॉ. मंजू अधिकारी द्वारा किया जा रहा है। सुश्री मेघना (फिजियोथेरेपिस्ट, ओजीक्यू टीम) तथा सुश्री सपना (एथलीट मैनेजर, ओजीक्यू टीम) का इस शिविर के आयोजन में विशेष योगदान है।  डॉ. दीपक राघव एवं फिजिकल एजूकेशन विभाग के सभी सदस्य शिविर के सुचारू संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

अपने संबोधन में कुलपति प्रोफे.(डॉ.) पी. के. शर्मा ने कहा कि यह अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रशिक्षण शिविर 2025 न केवल इस खेल में खिलाडियों की उत्कृष्टता को बढ़ावा देने, उनका मनोबल ऊँचा करने और वैश्विक स्तर पर तीरंदाजी में भारत की उपस्थिति को सशक्त बनाने में एक मील का पत्थर साबित होगा । इस अवसर पर विश्वविद्यालय क्रीड़ा समिति के सचिव डॉ प्रवीन कुमार के साथ विश्वविद्यालय क्रीड़ा समिति के सदस्य आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में डॉ अतुल तिवारी ने सभी प्रतिभागियों और सभी संकायाध्यक्षों, मीडिया प्रभारी एवं सभी गैर शिक्षक कर्मचारियों को धन्यवाद किया।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts