आईआईएमटी विवि में अतिथि व्याख्यान का आयोजन

 - डॉ. सौरभ अग्रवाल ने न्यूरोब्लास्टोमा के विषय में दी जानकारी

मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग एवं अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशाला के संयुक्त उद्यम में बाल चिकित्सा न्यूरोब्लास्टोमा के लिए नवीन उपचारो की इंजीनियरिंग एआई टूल्स और एपीजेनेटिक मॉड्यूलेटर का एकीकरण” विषय पर महत्वपूर्ण व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस विशेष व्याख्यान के मुख्य वक्ता सेंट जॉन्स यूनिवर्सिटी, न्यूयॉर्क, यूएसए एसोसिएट प्रोफेसर एवं सेंट बाल्ड्रिक स्कॉलर डॉ. सौरभ अग्रवाल रहे।

जैव प्रौद्योगिकी विभाग की विभागाध्यक्ष डा0 शुभा द्विवेदी ने बताया की आईआईएमटी विश्वविद्यालय का जैव प्रौद्योगिकी विभाग अनेक अंतरराष्ट्रीय स्तर के शोध और नवाचार के क्षेत्र के व्याख्यानों का समय-समय पर आयोजन करता है। जिसका उद्देश्य छात्रों को शोधपरक मूल्य आधारित शिक्षा प्रदान करना है।

व्याख्यान की संयोजिका हिमांशी चौधरी व पूजा शर्मा रहीं। व्याख्यान को सफल बनाने में अनुष्का, सजना, दिव्यम, ज्योति का योगदान रहा। स्कूल ऑफ साइंस की डीन व सीनियर प्रोफेसर विनीता शुक्ला, आरएनडी सेल के प्रमुख डॉ0 अक्षय राज, डॉ0 वैभव शर्मा व डिप्टी डीन डॉ0 मुक्ता शर्मा रहीं। 

आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डॉ0 मयंक अग्रवाल व कुलपति डॉ0 दीपा शर्मा ने ज्ञानवर्धक व्याख्यान को छात्रों के लिए हितकारी बताते हुए आयोजन की प्रशंसा की।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts