पुलिस लाइन में गिरी मकान की छत
मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम, बड़ा हादसा होने से बचा
मेरठ। रविवार की रात को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन में एक मकान की छत गिर गई है। बताया जा रहा है कि छत कुछ जर्जर हालत में थी । सूचना पर पुलिस टीम और बचाव टीम मौके पर पहुंची हैं। वहीं पूरे मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस लाइन गेट नंबर पांच के पास डी ब्लॉक में फोर्थ क्लास कर्मचारी ओमकार का मकान है। ओमकार पुलिस के सरकारी टेलर हैं वह अपने मकान में अपने परिवार के साथ मौजूद थे तभी मकान की छत गिर गई छत से 6 से 8 लोग मकान में दब गए थे। जिसमें 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए सुशीला जसवंत राय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सिविल लाइन थानाप्रभारी ने बताया कि पुलिस लाइन में एक मकान के छत गिरने की सूचना मिली है, बचाव कार्य जारी है। जिन्हें पुलिस कर्मियों ने निकाल लिया और इलाज के लिए भेज दिया है। फिलहाल कोई हताहत नहीं है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम और बचाव दल मौके पर पहुंच गए और तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया। फिलहाल मलबा हटाने का काम किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि मकान काफी पुराने निर्माण का था और इसकी छत जर्जर हालत में थी।
हादसे के बाद पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही आसपास के अन्य मकानों की भी स्थिति का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो।स्थानीय लोग लगातार प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जर्जर भवनों की सूची बनाकर जल्द कार्रवाई की जाए, जिससे किसी बड़े हादसे को टाला जा सके।
मौके पर एडीजी ,डीआईजी , एसएसपी, एसपी सिटी सभी पहुंचे
वहीं मौके परएडीजी भानु भाष्कर , डीआईजी कलानिधि नैथानी एसएसपी डॉ. विपिन ताडा, एसपी यातायात राघवेंद्र सहित अन्य पुलिस अफसर भी पहुंच गए। चूंकि मामला पुलिसलाइन के अंदर का है इसलिए पुलिस मीडिया पर लगातार फोटो, वीडियो न करने का दबाव बनाती रही ।एडीजी ,डीआईजी व एसएसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया ।
No comments:
Post a Comment