माता वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड के क्वारंटाइन केन्द्र में रोजेदारों केेलिये सेहरी और इफतारी केे बाद ईद की तैयारी 

न्यूजप्रहरी, कटरा। माता वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड ने पवित्र रमजान माह में अपने यहा बने क्वारंटाइन सैंटर पर सहरी और इफ्तारी केेबाद ईद केे दिन स्पेशल खाना देने की तैयारी कर ली है। 

बता दें श्राइन बोर्ड ने कटरा में अपने आर्शीवाद भवन में विभिन्न राज्यों से लौट रहे लोगों को रखने केे लिये न केवल क्वारंटाइन केन्द्र बनाया है। इतना ही नही यहा रखे गये करीब ५०० मुस्लिम समुदाय केे लोगों को रमजान माह में पारम्परिक सहरी और इफ्तारी की भी व्यवस्था की थी। बोर्ड ने इसके लिये अलग अलग समय में भोजन उपलब्ध करवाने केे लिये अपने समय में परिवर्तन किया । श्राइन बोर्ड ने सहरी और इफ्तारी को देखते हुए सभी केेमुस्ल्मि लोगों केे लिये सुबह चार बजे और शाम को सात बजे भेाजन उपलब्ध कराया। श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार ने बताया उन्न्हें मालूम चला कि क्वारंटाइन सैंटर में रहने वाले मुस्लिम रोजा रख रहे है। उन्हें अल सुंबह व शाम को भोजन की जरूरत होती है। इसलिये उन्होने अपना शेडयूल उनकी जरूरतों केे मुताबिक बदल दिया है। ईद पर भी उन्हें स्पेशल खाना देने की कोशिश की जा रही है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts