मेरी मौत के जिम्मेदार पत्नी और खतौली कोतवाल
न्यूज प्रहरी, मेरठ। गत 11 मई को गंगानगर स्थित अपने फ्लैट में खुदकुशी करने वाले सिपाही विजय गौड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मौत से चंद मिनट पहले बनाए गए इस वीडियो में मृतक कांस्टेबल ने अपनी मौत के लिए पत्नी और ससुरालियों सहित खतौली कोतवाल को जिम्मेदार ठहराया है। जिसके बाद अब इस मामले में खतौली कोतवाल भी घिरते नजर आ रहे है।
बता दें कि मेरठ एसएसपी कार्यालय में तैनात सिपाही विजय गौड ने अपने फ्लेट में फांसी लगाकर जान दे दी थी। सुसाइड नोट में मृतक ने अपनी पत्नी, ससुर और साले को मौत को जिम्मेदार बताया था। जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ विजय को खुदकुशी के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया था। रविवार को मृतक कांस्टेबल विजय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें विजय ने अपने ससुराल वालों सहित खतौली के इंस्पेक्टर पर उत्पीडऩ का आरोप लगाया है। जिंदगी से मायूस विजय ने लोगों से किसी भी नौकरी पेशा महिला से शादी ना करने अपील भी की है। अपनी मौत के बाद विभाग से मिलने वाली कोई भी रकम अपने परिजनों को दिए जाने की गुजारिश की है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद अब इस मामले में इंस्पेक्टर खतौली पर भी गाज गिरने के आसार नजर आ रहे हैं।
बोले अधिकारी :-
विजय गौड की पत्नी ने मुकदमा लिखाने के तहरीर दी थी। दरोगा को जांच के लिए कहा गया था। आपस में समझौता हो जाए तो विजय को बुलाया गया था। मैंने भी समझौते के लिए ही कहा थाए लेकिन बात नहीं बनी। फिर विजय चले गए। मामला पुलिस परिवार से जुड़ा थाए हमारी ओर से प्रयास रहा था कि दंपत्ति के बीच सुलह हो जाए।
No comments:
Post a Comment