आम आदमी का उत्पीडऩ कर रहा बिजली विभाग

न्यूज प्रहरी, मेरठ। बिजली विभाग के कारण आम आदमी का उत्पीडऩ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूरे देश में इस समय करोना वायरस महामारी फैली हुई है। हर समाज सरकार के आदेशों का पालन करते हुए अपने सभी प्रतिष्ठानों को बंद कर घर बैठा है।

सपा नेता गौरव सैनी बताया कि लॉकडाउन हुए 63 दिन हो गए हैं, लेकिन बिजली विभाग अपनी काली करतूतों से बाज नहीं आ रहा है, पिछले 2 माह से बिजली विभाग ने शहर में बिलिंग नहीं कराई, लेकिन मैसेज द्वारा बिजली बिल भेजे गए, जो बहुत लोगों ने ऑनलाइन जमा भी करा दिए। अब 2 माह बाद बिजली के बिल घर-घर जाकर बिजली विभाग के कर्मचारी द्वारा उल्टे सीधे बिजली के बिल बनाए जा रहे है और बिजली विभाग मानसिक शोषण करने का काम कर रहा हैए जो बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सपा नेता गौरव सैनी ने बताया कि इस आपदा की घड़ी में भी विद्युत विभाग के कर्मचारी गलत काम करने से बाज नहीं आ रहे हैं, जिस कारण मेरठ की जनता काफी परेशान हैं। अगर यह शोषण बंद नहीं हुआ तो लॉकडाउन के बाद बिजली विभाग के खिलाफ धरना देना पड़ेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts