सेंट जेवियर्स में ऑनलाइन समर कैंप शुरू
न्यूज प्रहरी ,मेरठ । सेंट जेवियर्स वल्र्ड स्कूल में लॉकडाउन में ऑनलाइन समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप 25 मई से12 जून तक चलेगा। इसमें 5वर्ष से लेकर 16 वर्ष तक के सभी बच्चे भाग ले सकते हैं। इस कैम्प में बच्चों के साथ ही साथ उनके अभिभावक भी पूरा आनंद उठा सकते हैं। कैंप में बच्चों के लिए कोडिंग, रोबोटिक्स, रचनात्मक लेखन कौशल, फूलों की सजावट, संगीत, शिल्प कला, पेपर ज्वेलरी, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट आदि गतिविधियां कराई जाएगी। कैंप के लिए ऑनलाइन फ्री रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। विद्यालय के निदेशक विशाल जैन, प्रधानाचार्य नाजिश जमाली, उप प्रधानाचार्या प्रोमिता दास ने कहा कि इस कैम्प के माध्यम से हमारा मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना और उनकी प्रतिभा को उजागर करना है
No comments:
Post a Comment