संपूर्ण लॉकडाउन के बीच मनाई जाएगी ईद
.सडक से लेकर गली-मोहल्लों में रहेगा पुलिस का पहरा
ईद का चांद नजर आया, मुस्लिम इलाकों में नहीं उत्साह
न्यूलप्रहरी, मेरठ। ईद का पर्व इस बार घरों की चारदीवारी के अंदर मनाया जाएगा। मुस्लिम मोहल्लों में वो खुशियां नहीं जो ईद को लेकर होती थी। नमाज भी ईदगाह और मस्जिदों में नहीं घरों के अंदर ही होंगी। वैसे भी सोमवार को संपूर्ण लॉकडाउन शहर के अंदर रहेगा। पुलिस का पहरा सडक से लेकर गली और मोहल्लों में रहेगा। ड्रोन कैमरों से पुलिस नजर रखेगी। विशेष पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
नायब शहर काजी जैनुर राशिद्दीन ने बताया कि ईद उल फितर का चांद नजर आ चुका है। सोमवार को ईद मनाई जाएगी। इस बार ईद की नमाज ईदगाह और मस्जिदों में नहीं होंगी । उन्होंने अपील की कि सभी मुस्लिम नमाज को अपने घरों के अंदर ही अदा करे। यह नमाज बाकी नमाज से अलग होती है। पहली रकअत में तीन तकबीर और दूसरी रकअत में भी तीन तकबीर होती है। मुस्लिम अभ्यास कर ले, कैसे ईद की नमाज पढ़ी जाती है। हमको कोई ऐसा काम नहीं करना है तो हुकूमत के खिलाफ हो। हुजूर पाक सल्ल ने भी फरमाया है कि हुकूमत से बढकर कोई धर्म नहीं होता। जिस काम के लिए हुकूमत राजी नहीं, वह काम नहीं करना चाहिए। वैसे भी कोरोना वायरस को देखते हुए हमको अपनी हिफाजत खुद करनी चाहिएए तभी हम खुद भी महफूज रहेंगे और इस बीमारी से अपने परिवार के सदस्यों को भी बचा पाएंगे। ईद हर साल आती है। यह संकट का समय है और इसको सब्र से गुजारना है फिर सुख की घढ़ी आएंगी।
No comments:
Post a Comment