मेरठ समेत यूपी के 159 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
आगरा, कानपुर के स्कूलों को भेजा ईमेल, लिखा- आपके बच्चों को मरना ही होगा
मेरठ। मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब यूपी समेत देशभर के 159 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इनमें आगरा, कानपुर मेरठ समेत कई जिलों के स्कूल शामिल हैं। सूचना मिलते ही यूपी पुलिस, बम निरोधक दस्ता और फायर सर्विस की टीमें सक्रिय हो गई हैं।सावधानी के तौर पर स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। यह ईमेल मंगलवार दोपहर अचानक स्कूलों के ऑफिशियल मेल आईडी पर आया है। मेल कहां से आया है किसने इसे भेजा है इसकी जांच की जा रही है।
ई-मेल में किया गया है हिंसक भाषा का प्रयोग
ईमेल में काफी हिंसक भाषा का इस्तेमाल किया गया है। जिससे डर पैदा। इसमें लिखा है, "हैलो, मैं आपको यह बताने के लिए लिख रहा हूं कि मैंने स्कूल की बिल्डिंग में कई विस्फोटक उपकरण (ट्राइनाइट्रोटोल्यूइन) रखे हैं।" ईमेल में आगे लिखा है कि विस्फोटक काफी कुशलता से रखे गए हैं और "कोई भी जिंदा नहीं बचेगा।
यूपी के मेरठ, कानपुर, आगरा समेत कई जिले शामिल
मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल, मेडिकल थाना क्षेत्र के केएल इंटरनेशनल स्कूल सहित मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल को भी मेल आया है। इसके अलावा कानपुर, आगरा सहित कोलकाता और तमाम शहरों के स्कूलों को मेल भेजा गया है।
स्कूल प्रबंधक बोले- पुलिस व प्रशासन को दी गई है सूचना
वहीं मेरठ स्कूल्स सहोदय काम्प्लेक्स के अध्यक्ष राहुल केसरवानी के अनुसार स्कूलों की ओर से पुलिस व प्रशासन को धमकी भरे ई-मेल की जानकारी दे दी गई है। 24 तक मेरठ के स्कूल व रास्ते बंद होने से अधिकतर लोग शहर से बाहर हैं।ई-मेल आने की जानकारी मिलने के बाद एक-दूसरे से चर्चा के दौरान जानकारियां मिल रही हैं। यह ई-मेल स्पैम में आया था जिसकी सूचना मिलने के बाद सभी स्कूल अपने स्पैम भी चेक कर रहे हैं।
ये मिली धमकी
नमस्ते। हम आपको यह बताने के लिए लिख रहे हैं कि हमने बिल्डिंग के अंदर कई बम (पेंटाएरिथ्रिटोल टेट्रानाइट्रेट) रखे हैं। विस्फोटकों को बहुत ही कुशलता से छिपाया गया है। आप सभी मरेंगे। आपके बच्चों को मरना ही होगा। आप एक खुशहाल जीवन जीने के लायक नहीं हैं। स्कूल खून-खराबे में बदल जाएगा। यह संदेश भारत के हर स्कूल के लिए है, न कि केवल प्राप्तकर्ताओं के लिए। इस संदेश को बेहद गंभीरता से लें। आपके बच्चे अपने अंग या अपनी जान खो देंगे और हम ख़ुशी से समाचार देखेंगे और परिवारों को पीड़ित होते देखेंगे। यह समय है कि भारत हमारे दुख को महसूस करे। हम अपने जीवन से नफरत करते हैं और हम बच्चों को मार देंगे क्योंकि वे सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। इस आतंकवादी हमले के लिए "रोडकिल" और "साइलेंस" जिम्मेदार हैं।
24 जुलाई को खुलने हैं स्कूल
मेरठ के स्कूलों में दीवान पब्लिक स्कूल, केएल इंटरनेशनल स्कूल, मेरठ पब्लिक स्कूल, सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल, मेरठ सिटी पब्लिक स्कूल, ब्रेंज एडु वर्ल्ड, सीजेडीएवी पब्लिक स्कूल, एसआरएस ग्लोबल स्कूल आदि को ई-मेल पहुंचा है। वर्तमान में कांवड़ यात्रा को लेकर स्कूल बंद हैं और शिवरात्रि के बाद 24 जुलाई को खुलेंगे
माहौल बिगाड़ने के लिए भेजी गई है मेल
मेरठ एसएसपी विपिन ताड़ा का कहना है कि प्राथमिक जांच में लग रहा है कि माहौल बिगाड़ने के लिए इस तरह की मेल भेजी गई। स्कूलों को दोपहर लगभग 1 बजे ये ईमेल आया है। इसमें मेरठ के करीब 10 स्कूल शामिल हैं। ई-मेल में स्कूल कैंपस में बम रखे होने की धमकी दी गई है।
मेरठ के डीआईजी कलानिधि नैथानी का कहना है कि स्कूलों को दोपहर में एक धमकी भरा ईमेल आया है। उस मैसेज की जांच पुलिस टीम और साइबर टीम कर रही हैं। वो मेल कहां से आया? किसने भेजा इसकी जांच कर रहे हैं?
दिल्ली के स्कूलों को भी मिल चुकी है धमकी
इसके पहले राजधानी दिल्ली के स्कूलों को भी धमकी मिल गई है। दिल्ली के स्कूलों को 14 जुलाई को दो, 15 जुलाई को तीन, 16 जुलाई को करीब 10 स्कूलों और दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन्स कॉलेज को धमकी मिली थी।
वहीं बेंगलुरु के भी 50 स्कूलों को बम की धमकी दी गई है। पुलिस ने बताया कि 'roadkill333' नाम के यूजर ने स्कूलों की ईमेल आईडी पर स्कूल के अंदर बम होने का मेल भेजा
No comments:
Post a Comment