मकान की छत गिरने से तीन लोग दबे , मलबे में दबे लोगों काे निकाल बाहर
मेरठ। सरधना के मोहल्ला जोगियान में एक दर्दनाक हादसा हुआ। बारिश के बाद तेज धूप निकलते ही एक मकान की कच्ची छत भरभराकर गिर गई। जिसमें तीन लोग घायल हो गये। किसी तरह लोगों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला।
हादसा शुक्रवार की सुबह का है। मुन्नी, दामाद तनवीर और बेटा मुरसलीन घर के अंदर बैठे थे। अचानक मकान की कच्ची छत गिर गई। मुरसलीन भागकर निकल गया, लेकिन मुन्नी और तनवीर मलबे में दब गए।छत गिरने का शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों को मलबे से निकाला और निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना पर पालिका अध्यक्ष पुत्र शावेज़ अंसारी और कांग्रेस नेता शाहनवाज मिर्जा मौके पर पहुंचे। उन्होंने सरधना तहसीलदार को फोन कर घटना की जानकारी दी।नूर मोहम्मद ने बताया कि उन्होंने कई बार प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवेदन किया है। लेकिन अभी तक कोई लाभ नहीं मिला है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि मोहल्ले में लगभग आधा दर्जन मकान जर्जर हालत में हैं। बार-बार आवेदन करने के बावजूद उन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।मोहल्ले के लोगों ने नूर मोहम्मद की आर्थिक स्थिति को देखते हुए प्राकृतिक आपदा कोष से मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment