अमेरिकन किड्स साकेत के बच्चों ने देखी चौपाल आर्ट गैलरी

मेरठ।एम.डी.ए. कार्यालय के निकट बनी चौपाल आर्ट गैलरी में आज अमेरिकन किड्स साकेत के बच्चों ने विजिट किया और अपने शहर एवं देश से संदर्भित अनेक जानकारी प्राप्त की।

स्कूल निदेशक कवि सौरभ जैन सुमन के नेतृत्व में सोमवार को बच्चों ने मेरठ की खासियत, उसके दर्शनीय स्थल, ऐतिहासिक महत्व आदि को जाना। चित्रशाला में जहां एक ओर मेरठ का मॉडल देख कर बच्चों ने अपने शहर की जानकारी ली वहीं अनेक चित्रों से देश को समझा।

स्कूल प्रिंसिपल शालू गुप्ता एवं कॉर्डिनेटर प्रिया सैनी ने टीम की अगुवाई करी। छोटे छोटे बच्चों ने बारीकी से अपने शहर को समझा। धार्मिक स्थलों, उद्योग, पर्यटन एवं ऐतिहासिक धरोहरों के संदर्भ में विस्तृत जानकारी बच्चों को दी गई।

इस एक्टिविटी में स्कूल टीचर ज्योति कालरा, श्वेता कपूर, मुस्कान कश्यप, शिवानी जैन आदि का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts