आर जी छात्राओं राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक
मेरठ। भारत योग स्पोर्ट्स फेडरेशन की ओर से ऋषिकेश में योग प्रतियोगिता हुई। इस राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में भारत के सभी प्रांतो से 700 प्रतिभागियों ने अलग-अलग श्रेणियों में प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में आर . जी कॉलेज की छात्राएं रूमाना सोफिया मनीषा योशाना रिया मानसी प्रतिभाग किया। विभिन्न दो पृतिस्पर्धाओं (योग आसन तथा कलात्मक ग्रुप सोलो) मैं स्वर्ण पदक जीता। कार्यक्रम के योगाचार्य ढाकाराम, योगाचार्य महेश, रवि अरोड़ा, बिहारी लाल बिहारी लाल (वेलफेयर वर्कर जम्मू एंड कश्मीर), डॉ. अंशिका अरोड़ा और आचार्य सूरज शर्मा आदि ने उन्हें बधाई दी।


No comments:
Post a Comment