बेटियां फाउंडेशन ने मनाया तीज उत्सव 

 मेरठ। डॉ ज्योत्सना जैन द्वारा स्थापित बेटियां फाउंडेशन में शुक्रवार को बेटियां फाउंडेशन द्वारा पहला तीज महोत्सव ,चैंबर ऑफ़ कॉमर्स रोडवेज  में मनाया गया ।  

कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योत्स्ना जैन  और शिप्रा रस्तोगी  के द्वारा भारतीय परंपरा के अनुसार दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न नृत्य प्रतियोगिता हुई जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान दिए गए।  तीज क्वीन का भी चयन किया गया, प्रथम तीज क्वीन चित्रा जैन  तथा द्वितीय डॉ अंकिता जैनरही। एक प्रतियोगिता ब्यूटी क्वीन की हुई जिसमें दिव्या जैन विजेता रही। तीज महोत्सव के कार्यक्रम में बेटियां फाउंडेशन द्वारा फूड कोर्ट लगाया गया।

संस्था की वाइस प्रेसिडेंट डॉ मुक्ता जैन और सलाहकार रेशु जैन ,संस्था की अध्यक्ष राधिका अत्री, उपाध्यक्ष नीना गुप्ता, कोऑर्डिनेटर मनीषा जैन का मुख्य रूप से सहयोग रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  मधु अग्रवाल धर्मपत्नी कैंट विधायक अमित अग्रवाल, मनिका शर्मा समाजसेविका, शिप्रा रस्तोगी पूर्व उपाध्यक्ष कैंट बोर्ड,अलका चौधरी, भोजपुर महिला अध्यक्ष भाजपा तथा विशिष्ट अतिथि  युविका अहलूवालिया समाजसेविका विनीता अग्रवाल समाजसेविका, उपस्थिति रही।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts