वर्धमान में हरे पेड़ की सूचना पर दौड़ी वन विभाग की टीम 

 कवरेज करने के पहुंचे मीडिया कर्मियों से बाउंसरों ने की अभ्रद्रता  

 मेरठ । गुरूवार को उस समय हडकंप मच गया। जब किसी ने रेलवे रोड़ स्थित जैन नगर स्थित महावीर एकाडेमी में 50 हरे पेड़ की सूचना फैला दी। सूचना पर डीएफओ के निर्देश पर वन विभाग की टीम स्कूल में पहुंच। इस दौरान सूचना पर कवरेज करने के लिए पहुंचे मीडिया कर्मियोें से स्कूल में बाउंसरों ने अभ्रर्दता कर दी। जिस पर हंगामा खड़ा हो गया। किसी तरह प्रबंध निदेशक अन्य अधिकारियों ने मामले को शांत कराया। 

गुरूवार की सुबह करीब साढे दस बजे किसी ने यह सूचना फ्लैश कर दी। रेलवे रोड़ स्थित वर्धमान एकडेमी के परिसर में तीस फुट ऊंचे हरे पेड़ को बिना वन विभाग की अनुमति से  काट दिया गया है। सूचना वन विभाग तक पहुंची तो डीएफओ वंदना ने वन विभाग की टीम को स्कूल में भेजा । टीम  आनन फानन में वर्धमान एकाडेमी पहुंची।  वन विभाग की टीम ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कटे हुए पेड़ के तने दिखाई दिए । जिसके फोटो टीम के दरोगा मोहन सिंह ,नरेन्द्र  ने फोटो खीचें । इसी बीच हरे पडे कटने की सूचना मीडिया तक पहुंच को मीडिया कर्मी करवेज करने के लिए पहुचे तो  मुख्य द्वार पर खडे बाउसंरों ने ने मीडिया कर्मियों को राेकते हुए उनके साथ अर्भद्र व्यवहार किया। जिस पर वहां पर हंगामा हो गया। हंगामे की जानकारी मिलने पर प्रबंधक ऋतुराज जैन मोके पर पहुंचे। उन्होंने बाउंसरों को राेकते हुए अपने साथ अंदर लेकर गये। उन्होंने मीडिया कर्मियों को बताया काटे गये पेड़ नहीं थे बल्कि सजावटी पेड़ थे। सुबह की प्रेयर में छात्र छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिसके कारण उन्हें काटना पड़ा । 

 इस बारे में डीएफओ वंदना ने बताया कि सूचना मिली थी कि वर्धमान एकडेमी में हरे पड़ों को काट दिया गया है। लेकिन ऐसे नहीं मिला। काटे गये छोटे सजावटी पेड़ थे। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts