बैंक ने बेच दी चोरी की बाइक
कप्तान ने दिए जांच के आदेश
मेरठ। बैंक से ट्रेड एक्सचेंज में खरीदी गई बाइक चोरी की निकली। युवक को इस बात की जानकारी तब लगी जब वह आरटीओ ऑफिस में बाइक नाम कराने पहुंचा। बाइक चोरी का पता चलने पर भी बैंक अधिकारियों ने पीड़ित की मदद नहीं की। पीड़ित ने एसएसपी से इस पूरे गड़बड़ झाले की शिकायत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने संबंधित थाने को जांच के आदेश दिए है।
बुधवार को ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र के माधवपुरम निवासी राजकुमार सिंह पुलिस आफिस पहुंचे। एसएसपी से मुलाकात करने बाद पीड़ित ने बताया, उन्होंने एक बाइक प्राइवेट बैंक से 11 अगस्त को कार ट्रेड एक्सचेंज के माध्यम से 55 हजार रुपये की खरीदी थी। बैंक ने उन्हें बाइक से संबंधित सभी दस्तावेज दिए थे और बाइक को पूरी तरह वैध बताया था। पीड़ित के मुताबिक जब वह 20 नवंबर को आरटीओ ऑफिस में बाइक अपने नाम कराने पहुंचे तो वहां से पता चला था कि उक्त बाइक 30 अक्टूबर 2024 को चोरी हुई थी और इसका मुकदमा गाजियाबाद जिले के लोनी थाने में दर्ज है। बाइक नसीमुददीन के नाम है। पीड़ित ने बताया, इसकी जानकारी उसने बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों को दी। आरोप है कि इसके कुछ दिन बाद उसके घर पर तीन-चार लोग आए और खुद को बैंक का कर्मचारी बताते हुए बाइक को उठाकर ले गए। जब अगले दिन बैंक पहुंचा और अधिकारियों को पूरी जानकारी दी तो उन्होंने कोई सही जवाब नहीं दिया और कहे दिया बाद में आना। इसकी शिकायत पीड़ित ने ब्रह्मपुरी थाने में भी की थी, लेकिन पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की। राजकुमार का आरोप है कि तभी से वह लगातार थाने व बैंक के चक्कर काट रहा है लेकिन उसकी कही पर भी सुनवाई नहीं हो रही है। पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत की और बैंक के खिलाफ ठगी, धोखाधड़ी व गलत जानकारी देकर बाइक बेचने का आरोप लगाते हुए बैंक कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। उसने बैंक के सेल्स मैनेजर अनुज और प्रबंधक संजय की भी जांच की मांग की। आरोप है कि दोनों बैंक अधिकारियों की सहमति से ही उसे सेल लैटर दिए गए थे। पीड़ित ने बताया, एसएसपी डा.विपिन ताडा ने पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए संबंधित थाने को जांच के आदेश दिए।


No comments:
Post a Comment