प्रो. वी. पुरी की जयंती पर मनाया गया नवाचार व प्रेरणा का उत्सव

कठोर परिश्रम, दृढ़ निश्चय और त्याग की मिसाल हैं प्रो वी पुरी: डॉ युद्धवीर सिंह

मेरठ।मेरठ कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग में बुधवार को विश्व विख्यात वैज्ञानिक एवं विभाग के संस्थापक प्रोफेसर वी. पुरी का 116वाँ जन्मदिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित विशेष संगोष्ठी में प्रो. पुरी के अनेक पूर्व छात्र एवं सहयोगियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के अंतर्गत अंतर महाविद्यालय वाद–विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसका विषय था “कृत्रिम बुद्धि का शिक्षा एवं शिक्षार्थियों पर प्रभाव”।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. युद्धवीर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके पश्चात विभाग में पधारे वैज्ञानिकों—प्रो. पी. सी. पांडे, प्रो. सुधीर कुमार, प्रो. पंकज तथा अन्य शिक्षकों ने प्रो. पुरी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। अपने संबोधन में प्राचार्य डॉ. युद्धवीर सिंह ने कहा कि “प्रो. वी. पुरी कठोर परिश्रम, दृढ़ निश्चय और त्याग की सजीव मिसाल हैं, जिनसे हर शोधार्थी और विद्यार्थी को प्रेरणा लेनी चाहिए।”

विभागाध्यक्ष प्रो. आर. सी. आर्य ने प्रो. पुरी की प्रारंभिक शिक्षा, अकादमिक योगदान और शोध यात्राओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि प्रो. पुरी का जन्म 10 दिसंबर 1909, नगीना (जिला बिजनौर) में हुआ था और उन्होंने शोध के लिए अनेक देशों की यात्रा की। पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. पी. सी. पांडे ने स्मरण करते हुए कहा कि अमेरिका प्रवास के दौरान प्रकाशित उनका प्रसिद्ध शोध-पत्र “Floral Anatomy in Solution of Morphological Problems” ने उन्हें वैश्विक पहचान दिलाई। डॉ. सुधीर कुमार ने प्रो. पुरी से जुड़े अपने व्यक्तिगत अनुभव भी साझा किए।

वाद–विवाद प्रतियोगिता में पहला स्थान सुश्री दानिया (आर.जी. कॉलेज) एवं सुश्री प्राची द्विवेदी (मेरठ कॉलेज) ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर प्रभलीन कौर और अरहाम, तथा तृतीय स्थान पर आकृति रहीं। निर्णायक मंडल में प्रो. नेगी, प्रो. अशोक कुमार एवं प्रो. नीलम कुमारी शामिल रहे।

इस अवसर पर शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए निम्नलिखित छात्रों को सम्मानित किया गया—

प्रो. वी. पुरी मेडल – एम.एससी. टॉपर मिस शालिनी

श्री बनारसी दास मेडल – बी.एससी. टॉपर अभिषेक कुमार

डॉ. एस. के. श्रीवास्तव मेडल – प्लांट फिजियोलॉजी में सर्वाधिक अंक पुष्पेंद्र

कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. हरजिंदर सिंह ने किया तथा अंत में प्रो. सुमन वर्मा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद प्रकट किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. एन. पी. सिंह, डॉ. पंजाब सिंह, प्रो. नीरज कुमार, डॉ. अमित तोमर, डॉ. श्याम सिंह, डॉ. संदीप कुमार, पुष्पेंद्र, सुरभि एवं एजाज का विशेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts