खाद्य लाइसेंस एवं पंजीकरण को अधिक से अधिक बनवाए ए डी एम सिटी
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के द्वारा विगत वित्तीय वर्ष में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई
मेरठ । बुधवार को जिला अधिकारी नगर के द्वारा सतर्कता समिति की त्रैमासिक बैठक मैं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के द्वारा विगत वित्तीय वर्ष में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई।
अपर जिलाधिकारी नगर ने उक्त बैठक में अन्य विभागों से समन्वय करके खाद्य लाइसेंस एवं पंजीकरण को अधिक से अधिक बनवाए जाने के लक्ष्य के अनुरूप बनवाने का निर्देश दिया गया तथा जिला विद्यालय निरीक्षक;जिला पूर्ति अधिकारी ; आबकारी अधिकारी; मंडी सचिव तथा अन्य विभागों से खाद्य लाइसेंस एवं पंजीकरण कराए जाने के संबंध में सहयोग लिए जाने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त जनपद के सभी खाद्य रेस्टोरेंट ; होटल ; ढाबे इत्यादि को प्रमुखता के आधार पर निरीक्षण करने का जिला अधिकारी का निर्देश था जिसके क्रम में सभी प्रमुख रेस्टोरेंट एवं होटल तथा ढाबे आदि का निरीक्षण खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम के द्वारा किया गया तथा आवश्यकता के ' अनुसार नमूने जांच हेतु संग्रहित किए गए! आम जनमानस को विशुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी मेरठ; जिला विद्यालय निरीक्षक मेरठ; मत्स्य अधिकारी; आबकारी अधिकारी; दुग्ध विकास अधिकारी; सीडीपीओ;डीपीआरओ; कृषि अधिकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी; पुलिस उपाधीक्षक; तथा महामंत्री ड्रग एसोसिएशन आदि लोगों ने भाग लिया।


No comments:
Post a Comment