एसआईआर: सातों विधानसभा में 99% फीसदी से ज्यादा काम पूरा

जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम डॉ. वीके सिंह ने दी जानकारी

आज बूथों पर बीएलओ और बीएलए की सुबह 10 से 2 बजे तक बैठक होगी

16 दिसंबर से नाम, श्रेणी आदि के करेक्शन ​पर काम शुरू होगा ​ 

मेरठ। चार नवंबर से शुरू हुए विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान का गुरुवार को अंतिम दिन है। जो मतदाता ​गणनाा प्रपत्र ​नहीं भर पाए हैं, उनके लिए आज आखिरी मौका है। बूथों पर बीएलओ और ​राजनीतिक दलों के बीएलए के बीच सुबह 10 से 2 बजे तक बैठक होगी। इसमें वे एएसडी सूची पर चर्चा करेंगे। जिला​ निर्वाचन अधिकारी व ​डीएम डॉ. वीके सिंह ने कहा है कि जनपद की सातों विधानसभा क्षेत्रों में 99% फीसदी से ऊपर काम हो चुका है।

पत्रकारों से बातचीत में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. वीके सिंह ने बताया कि एसआईआर का काम 99 फीसदी से ज्यादा हो चुका है। एक-आध विधानसभा में जो काम अधूरा था, उसे बुधवार की शाम तक पूरा कर लिया गया।उन्होंने बताया कि आज ही बीएलओ और राजनीतिक दलों की ओर से बनाए गए बीएलए के बीच 50 फीसदी से ज्यादा बूथों पर​ बैठक हुई है और जो शेष बूथ हैं उन पर गुरुवार को सुबह 10 से 2 बजे तक दोनों के बीच फिर बैठक होगी।

 उन्होंने बताया कि बैठक में बीएलओ बीएलए को एएसडी सूची शेयर करेंगे। एएसडी सूची में वे मतदाता शामिल हैं, जो या तो स्थान ​छोड़ गया हो, घर पर अनुपस्थित मिले हों, मृत्यु हो गई हो या फि​र दो विधानसभा में ​जिनका नाम हो। एएसडी सूची मिलने के बाद बीएलए बताएंगे, वास्तविक स्थिति क्या है। गलत नाम व श्रेणी में भी करेक्शन कर सकेंगे। डीएम डॉ. वीके सिंह ने राजनीतिक दलों के सभी बीएलए से अपील की है कि ​गुरुवार को अपने-अपने बूथों पर अवश्य ​पहुंचें, ताकि ​एएसडी सूची के मतदाता क्लीयर हो सकें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 16 दिसंबर से ड्राफ्ट की प्रक्रिया शुरू होगी। यदि किसी मतदाता का नाम, श्रेणी आदि चेंज कराना है तो डॉक्यूमेंट सही होने पर करेक्शन की जाएगी।

डीएम ने किया एसआईआर के कार्यों का निरीक्षण 

 जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. वीके सिंह ने 4 नवंबर से 11 दिसंबर तक चलने वाले एसआईआर अभियान में बड़ी सक्रिय ​भूमिका निभाई है। उन्होंने अपनी टीम के साथ कई बूथों पर रोजाना निरीक्षण किया और बीएलओ की कार्यशाली का जायजा लिया और ​उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिए। उनके सक्रियता को देखते हुए बीएलओ ने भी एसआईआर के लिए भागदौड़ शुरू और तेजी से काम निबटाया। बुधवार को भी जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. वीके सिंह ने स्थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग मेरठ मंडल के उप निदेशक कार्यालय में एसआईआर के कार्यों का निरीक्षण किया और गणना प्रपत्र फीडिंग व डिजिटलाइजेशन के संबंध में संबंधित अधिकारियों व बीएलओ को दिशा-निर्देश दिए।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts