फिर चला प्रवासी परिवारों का सत्यापन अभियान

-अभियान के दौरान 61 परिवारों के 123 सदस्यों के दस्तावेज जांच को लिये

मेरठ। एसएसपी के आदेश के बाद जिले में प्रवासी परिवारों का सत्यापन अभियान फिर चलाया गया। अभियान के दौरान 61 परिवारों के 123 सदस्यों के दस्तावेज जांच को लिए गये। यह अभी लगातार शहर के अलग अलग क्षेत्रों में चलाया जायेगा। 

एसएसपी विपिन ताडा के आदेश के बाद बुधवार को प्रवासी परिवारों का सत्यापन अभियान फिर से चालू किया गया। इस अभियान में सीओ एएचटी व इंस्पेक्टर एएचटीयू को सत्यापन के लिए लगाया गया। इस अभियान की शुरुआत करते हुए टीम के सदस्यों ने खड़ौली, भोला रोड़ स्थित झुग्गी झोपड़ी क्षेत्रों में निवास कर रहे बाहरी राज्यों के व्यक्तियों का विशेष सत्यापन किया गया। अभियान के दौरान यह लोग बरपेटा, बोंगाईगांव व गोलपाड़ा असम राज्य के रहने वाले पाए गए। सत्यापन के दौरान कुल 61 परिवारों के 123 सदस्यों के आधार कार्ड एवं उपलब्ध पहचान-पत्र एकत्र किए गए। जिनका विस्तृत सत्यापन संबंधित माध्यमों से कराया जा रहा है। जिससे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, असामाजिक तत्व व फर्जी पहचान का प्रयोग करने वालों की सही पहचान सुनिश्चित की जा सके। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा सभी व्यक्तियों को आवश्यक पहचान-पत्र साथ रखने, पते का सही विवरण उपलब्ध कराने, किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि से दूर रहने तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में हिदायत दी गयी। यह अभियान लगातार शहर के अलग-अलग क्षेत्र में चलाया जायेंगा।

 



No comments:

Post a Comment

Popular Posts