जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने बहाया पसीना
मेरठ। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में मंगलवार को कैलाश प्रकाश स्पार्टस स्टेडियम जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया।
जूनियर बालिका हॉकी, कुश्ती बालक, भारोत्तोलन बालक प्रतियोगिता का आयोजन कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रातः 10-00 बजे से किया गया। भारोत्तोलन जूनियर बालक प्रतियोगिता का शुभारंभ एवं हाॅकी जूनियर बालिका प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण चन्द्रमोहन , प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पाट्री , के द्वारा किया गया। हाॅकी प्रतियोगिता मे कुल 6 टीमों ने प्रतिभाग किया । कुश्ती प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण अलका तोमर, अर्जुन अवार्डी अन्र्ताराश्ट्रीय कुश्ती खिलाडी द्वारा किया गया। कुष्ती प्रतियोगिता मे कुल 116 खिलाडियो ने प्रतिभाग किया । इस अवसर पर आरएसओ जितेन्द्र यादव, वं अब्दुल अहद, उपक्रीडाधिकारी द्वारा सभी प्रतियोगिताओं मे अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया। हाॅकी प्रतियोगिता का फाईनल मैच एन.ए.एस कालेज मेरठ एवं स्टेडियम मेरठ के मध्य खेला गया जिसमे एन0ए0एस कालेज मेरठ ने 3-0 के सेट से विजय प्राप्त की।हाॅकी प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु निर्णायको की भूमिका प्रदीप चनौटी, तजमुल जैदी, भूपेष कुमार, प्रभा ठाकुर, नरेन्द्र कुमार, पुनीत भारद्वाज, संदीप चैाधरी, गौरव त्यागी, एहसान उलहक, अनुज कुमार, मेरठ द्वारा निभाई गयी जिन्होनें अपना पूर्ण सहयोग प्रदान कर प्रतियोगिता को सफल बनाया।
No comments:
Post a Comment