किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
कलेक्ट्रेट के साथ-साथ तहसील मुख्यालयों पर भी गरजे कार्यकर्ता
मेरठ। किसानों की समस्याओं को लेकर मंगलवार को महानगर कांग्रेस ने जिला मुख्यालय और जिला कांग्रेस ने तहसील मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया। इस दौरान महानगर और जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन के अधिकारियों को सौंपा। कांग्रेस कार्यकर्ता पहले जिलाधिकारी कार्यालय परिसर के पास इकट्ठा हुए और यहां से नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्याल पहुंचे। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व पार्टी प्रवक्ता हरिकिशन अंबेडकर, उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा व सलीम पठान ने संयुक्त रूप से किया।
राज्यपाल के नाम भेजे गए ज्ञापन में प्रदेश सरकार से मांग की गई कि किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराई जाए तथा यूरिया खाद की कालाबाजारी पर सख्ती से रोक लगाई जाए। प्रदर्शनकारियों की यह भी मांग थी कि हर मंडल व जिला मुख्यालय और सभी केंद्रों पर खाद की उपलब्धता सुनिश्चित हो। उधर विभिन्न तहसील मुख्यालयों पर भी जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की उदासीनता और प्रशासनिक विफलता के कारण आज उत्तर प्रदेश का अन्नदाता बदहाली की कगार पर है। किसान न तो समय से खाद प्राप्त कर पा रहा है और न ही खेतों की सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली मिल रही है, जिस कारण खरीफ की बुवाई पर गहरा संकट मंडरा रहा है। पार्टी प्रवक्ता हरिकिशन अंबेडकर ने कहा कि यदि किसानों को तुरंत पर्याप्त मात्रा में यूरिया व अन्य खाद उपलब्ध न कराई गई तो पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। उधर जिला प्रवक्ता सैय्यद आमिर रज़ा ने खाद की कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए उसके वितरण में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों में पूर्व जिला अध्यक्ष अवनीश काजला, पूर्व महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, महेंद्र गुर्जर, चौधरी शमसुद्दीन, मोहिउद्दीन अहमद गुड्डू, अनिल अरोड़ा, संजय कटारिया, विनोद सोनकर, तेजपाल डाबका, पीयूष रस्तोगी, केडी शर्मा, राकेश शर्मा, सरताज अहमद, विनोद शर्मा, हाजी इशरत, आदेश शर्मा, इरशाद अंसारी, चौधरी मेहरुद्दीन, सीमा मित्तल, मतीन अंसारी और इकरामुद्दीन अंसारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment