एसटीएफ की निगरानी में होगी आरओ - एआरओ परीक्षा

-  27 जुलाई को होगी  परीक्षा और डीएम होंगे नोडल अधिकारी 

 लखनऊ।  प्रदेश में 27 जुलाई को होने वाली आरओ-एआरओ परीक्षा को लेकर सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली है। इस बार पुलिस के साथ एसटीएफ भी इस परीक्षा की निगरानी करेगी। डीएम अपने जिले में नोडल अधिकारी होंगे। पूरे प्रदेश में संवेदनशील केन्द्रों की विशेष निगरानी में एसटीएफ लगाई जाएगी। साथ ही नकल माफिया के जेल गए पुराने अपराधियों और वर्तमान में शक के दायरे में आने वाले गिरोह रडार पर ले लिए गए हैं।  27 जुलाई को सभी 75 जिलों में परीक्षा एक पाली में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी। परीक्षा में 10.76 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे-। पूरे प्रदेश में 2382 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। डीएम हर जिले में नोडल अधिकारी बनाए जाएंगे

पर्चा आउट कराने और साल्वर उपलब्ध कराने के आरोप में पकड़े गए थे, इस समय जमानत पर है।  उनपर अब एसटीएफ ने नजर रखना शुरू भी कर दिया है। इसके अलावा सोशल मीडिया के व्हाटसएप, टेलीग्राम प्लेटफार्म पर भी नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया पर इस परीक्षा को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोचिंग संस्थानों व उनके शिक्षकों की गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है। आरओ-एआरओ परीक्षा पर्चा आउट न हो इसके लिए परीक्षा केन्द्र पर सख्ती रहेगी।  हर परीक्षा केन्द्र पर पहले से ज्यादा पुलिस बल तैनात रहेगा। हर केन्द्र पर अभ्यर्थियों की तलाशी के लिए अलग से टीम रखी जाएगी। प्रश्नपत्रों की ट्रेजरी से निकासी से लेकर आंसर शीट के भेजे जाने तक पूरी प्रक्रिया में सशस्त्र गार्ड और वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी रहेगी। चेकिंग में गड़बड़ी अथवा नकल करते पकड़े जाने पर अभ्यर्थियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नोडल अधिकारी तैनात किए जाएंगे आरओ व एआरओ परीक्षा को निष्पक्ष कराने के लिए परीक्षा के दिन आयोग और एसटीएफ के बीच समन्वय बनाए रखने को एक वरिष्ठ अधिकारी नामित किया जाएगा। साथ ही हर जिले में पुलिस कमिश्नर, एसएसपी या एसपी स्तर के नोडल अधिकारी की तैनाती रहेगी।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts