गुटों में बंटी कांग्रेस में 'गलबहियां' कराने की तैयारी! 

 वरिष्ठ कांग्रेसी डॉ. प्रदीप अरोड़ा के आवास पर सिर जोड़कर बैठे कांग्रेसी 

 मेरठ। मेरठ में गुटों में बंटी कांग्रेस को एक ट्रैक पर लाने की कोशिशें शुरू हो गई हैं। वरिष्ठ कांग्रेसी डॉ. प्रदीप अरोड़ा के हापुड़ रोड स्थित आवास पर कई वरिष्ठ कांग्रेसी सिर जोड़कर बैठे और मेरठ में पार्टी की बेहतरी के लिए मंथन किया। बैठक में तय किया गया कि शिवरात्रि के बाद एक बड़ी बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमें मेरठ के सभी वरिष्ठ कांग्रेसियों को आमंत्रित कर जिला और महानगर कमेटी के बीच खाई को पाटने की कोशिश की जाएगी। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि मेरठ में पार्टी को उसका पुराना वजूद वापस दिलाने के लिए सभी वरिष्ठ कांग्रेसी प्रयास करेंगे। वरिष्ठ कांग्रेसी डॉ. कर्मेंद्र सिंह और डॉ. प्रदीप अरोड़ा ने कहा कि मिशन 2027 और मिशन 2029 से पूर्व मेरठ में कोंग्रेस को संजीवनी देने के पूरे प्रयास किए जाएंगे। बैठक में उन स्थानीय मुद्दों पर भी चर्चा  की गई जिन से मेरठ में कांग्रेस की छवि खराब हो रही है। तय हुआ कि शिवरात्रि के बाद पार्टी के सभी पक्षों को बैठाकर एका के संयुक्त प्रयास किए जाएंगे। कुछ पार्टी नेताओं का यह भी कहना था कि यदि एका के प्रयास सफल न हुए तो मेरठ से कांग्रेसियों का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली जाकर पार्टी हाईकमान को सच्चाई से अवगत कराएगा। बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद मोघा , अजय त्यागी, डा.प्रदीप अरोड़ा, डॉ. कर्मेंद्र सिंह, मुहम्मद इमरान, हाजी हनीफ मैट्रो, अनिरुद्ध त्यागी, सतीश शर्मा, माया प्रकाश शर्मा, दिनेश अग्रवाल, दीपक शर्मा, जगदीश शर्मा, महेंद्र शर्मा, नसीम कुरैशी, अमित नागर , सुरेंद्र ठाकुर, राजीव गौड़ और वसी अहमद रिजवी मुख्य रूप से मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts