छात्रों के लिए खुशखबरी
स्कॉलरशिप टेस्ट का ऐलान, 250 करोड़ तक की छात्रवृत्ति का मौका
मेरठ। मेरठ में नेशनल स्कॉलरशिप कम एडमिशन टेस्ट द्वारा मेधावी छात्र छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप पाने का सुनहरा मौका है। इस संबंध में पूरी जानकारी यहां आयोजित एक शैक्षिक गोष्ठी में दी गई।
इस गोष्ठी में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने भाग लिया। छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए विशेषज्ञ अर्जित प्रकाश ने कहा कि छात्रवृत्ति परीक्षा उन छात्र-छात्राओं को बेहतर कोचिंग का अवसर प्रदान करेगी जो धनाभाव के कारण अपना सपना पूरा नहीं कर पाते। कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी डॉ ताबिश फरीद ने बताया कि 'इंडिया तैयार है' थीम पर यह कार्यक्रम देश में चल रहे विभिन्न विद्यापीठ सेंटरों पर आयोजित किए जाएंगे। यह परीक्षा कक्षा 5 से 12वीं तक के विद्यार्थियों और 12वीं पास छात्रों के लिए भी आयोजित की जा रही है। परीक्षा के माध्यम से छात्रों को 250 करोड़ रुपए तक की स्कॉलरशिप और 2 करोड़ रुपए तक के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे तथा प्रतिभागियों को ऑल इंडिया रैंक भी प्रदान की जाएगी। यह परीक्षा ऑनलाइन होगी जो इसी साल एक अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक प्रतिदिन आयोजित की जाएगी। इसके अलावा ऑफ लाइन परीक्षा 5 व 12 अक्टूबर को होगी। परीक्षा के लिए इच्छुक विद्यार्थी क्यूआर कोड स्कैन करके भी फॉर्म भर सकते हैं। शैक्षिक गोष्ठी में डॉ स्वतंत्रता चौहान, हरिदत्त शर्मा मनीष यादव, विशाल गुप्ता, अभिषेक राघव और डॉ तबिश फरीद मुख्य रूप से मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment