बिजली कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन 

 मेरठ में 24 जुलाई को फिर प्रदर्शन की घोषणा 

मेरठ। अभियंता संघ, जूनियर इंजीनियर्स संगठन एवं पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन की पश्चिमांचल ईकाई ने 10 मिनट सप्लाई बाधित होने पर मुख्य अभियंता स्तर से अवर अभियंता स्तर तक निलंबन के विरोध में मंगलवार को प्रदर्शन किया और प्रबंध निदेशक को ज्ञापन सौंपा। यह विरोध प्रदर्शन मेरठ सहित पूरे प्रदेश में आयोजित किया गया। 

मेरठ में प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि जिस प्रकार ऊर्जा मंत्री में मात्र दस मिनट के लिए बिजली जाने पर जूनियर इंजीनियर से लेकर मुख्य अभियन्ता तक को निलंबित कर दिया गया, यह निंदनीय है। उधर इस मामले में लखनऊ के बिजली कर्मचारियों ने ऊर्जा मंत्री के आवास पर जाकर विरोध दर्ज कराया। मंगलवार को हुए विरोध प्रदर्शन में बिजली कर्मचारियों ने निजीकरण के प्रयासों का भी विरोध किया। बिजली कर्मचारियों ने यह भी फैसला लिया है कि यदि किसी भी बिजली कर्मचारी अथवा अधिकारी के खिलाफ कोई कार्यवाही की जाती है तो मेरठ में ऊर्जा भवन पर बिजली कर्मचारी 24 जुलाई को बड़ा प्रदर्शन आयोजित करेंगे। इस अवसर पर मेरठ अभियंता संघ के निखिल कुमार, आलोक त्रिपाठी, प्रगति राजपूत, जूनियर इंजीनियर्स संगठन के गुरुदेव, प्रेम पाल सिंह, पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन के धीरेन्द्र कुमार एवं अश्वनी कुमार सहित बड़ी संख्या में बिजली कर्मचारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts