सूरजपुर में गद्दे के गोदाम में भीषण आग, लाखों का सामान खाक
ग्रेटर नोएडा। सोमवार सुबह सूरजपुर कस्बे में गद्दे के एक बड़े गोदाम में भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आग को फैलने से रोक लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, इस अग्निकांड में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
पुलिस के मुताबिक, आग लगने की सूचना सुबह करीब 8:30 बजे मिली। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उनसे उठा घना धुआं पूरे इलाके में फैल गया, जिससे वायु प्रदूषण भी बढ़ गया। दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुँचीं और करीब 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान गोदाम में रखे लाखों रुपये के गद्दे और अन्य सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गए।
जनहानि टली, दमकल की तत्परता ने रोका बड़ा नुकसान
राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि अगर दमकल कर्मी समय रहते मौके पर नहीं पहुँचते, तो आग आसपास के अन्य गोदामों तक भी फैल सकती थी, जिससे भारी नुकसान होने की आशंका थी। दमकल कर्मियों की सूझबूझ और तत्परता से एक बड़ा नुकसान टल गया।
आग के कारणों की जांच जारी
आग लगने के सटीक कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य तकनीकी खराबी के कारण लगी हो सकती है। इस संबंध में विस्तृत जांच की जा रही है। आग बुझाने के बाद गोदाम के आसपास के हिस्सों का भी निरीक्षण किया गया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि दोबारा आग न भड़के।
No comments:
Post a Comment