डी एम व एस पी ने बृजघाट में कावड़ियों पर हेलिकॉप्टर से की पुष्प वर्षा

हापुड़। सावन के दूसरे सोमवार को ब्रजघाट में भक्ति और आस्था का अभूतपूर्व नज़ारा देखने को मिला। गंगा किनारे आस्था से सराबोर लाखों शिवभक्तों पर जिला प्रशासन की ओर से हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। डीएम अभिषेक पांडेय व एसपी ज्ञानंजय सिंह ने हेलीकॉप्टर से स्वयं पुष्प वर्षा कर शिवभक्तों का अभिनंदन किया।

सुबह से ही ब्रजघाट पर कांवड़ियों की भारी भीड़ जुटने लगी थी। हर-हर महादेव के जयघोष से वातावरण शिवमय हो गया। श्रद्धालु गंगाजल भरने के बाद अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना होते नजर आए। प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा, ड्रोन से निगरानी की गई और राहत टीमों को भी अलर्ट पर रखा गया।हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा के दौरान आसमान से गिरते फूलों को देख श्रद्धालुओं के चेहरे खिल उठे। यह आयोजन शासन के निर्देशानुसार श्रद्धालुओं का स्वागत व सम्मान करने के उद्देश्य से किया गया।डीएम व एसपी ने कहा कि यह आयोजन जनमानस की आस्था को नमन है और श्रद्धालुओं की सेवा करना प्रशासन का दायित्व है।गंगानगरी ब्रजघाट आज पूरी तरह शिवमय हो गई और श्रद्धालुओं की गूंज से यह पावन स्थल भक्तिरस में डूबा रहा।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts