कांग्रेस के जिला अध्यक्ष को किया 'हाउस अरेस्ट' 

 पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा 

 मेरठ। मुख्य सचिव और डीजीपी के मेरठ दौरे के मद्देनजर मंगलवार को प्रशासन ने कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौरव भाटी को हाउस अरेस्ट किया। बता दें कि गौरव भाटी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को मुख्य सचिव से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपने की बात कही थी।

 पार्टी के मीडिया प्रभारी सैय्यद आमिर रजा ने बताया कि प्रशासन ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए मंगलवार सुबह ही ज़िला अध्यक्ष गौरव भाटी के अकबरपुर स्थित आवास पर उन्हें वहीं होस्ट अरेस्ट कर लिया। इसका पता चलते ही कई पार्टी  कार्यकर्ता गौरव भाटी के आवास पर पहुंचे और विरोध दर्ज कराया। इस बीच उनकी पुलिस के साथ काफी गहमा गहमी भी हुई। वहां पहुंचे कांग्रेसियों ने वहीं नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना पर बहसूमा थाना अध्यक्ष इंदु वर्मा मय फोर्स मौके पर पहुंचीं और नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं को समझाया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने वहीं थाना अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन विनोद कामिल, राकेश कुशवाह, ज़ुबैर कुरैशी, पंडित तरुण शर्मा, मतीन रज़ी, अवनीश पंवार, इरशाद पहलवान, सुमनेश मावी, विजय त्यागी, उवैस अंसारी, अर्चित गुप्ता और अय्याज़ मुख्य रूप से मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts