वाराणसी में मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वितीय चरण में 24 जिला निर्वाचन अधिकारियों को देंगे प्रशिक्षण

लखनऊ।कल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी  नवदीप रिणवा ,  द्वितीय चरण में जनपद वाराणसी में 24 जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्वाचक नामावली के आगामी पुनरीक्षण के दृष्टिगत एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारियों तथा निर्वाचन से जुड़े हुए अधिकारियों को प्रशिक्षण के माध्यम से मतदाता सूची को अपडेट करने, प्रत्येक मतदेय स्थल पर 1200 मतदाता सुनिश्चित करते हुए मतदेय स्थलों के संभाजन एवं संविधान के प्राविधानों से लेकर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1950, रजिस्ट्रेशन ऑफ इलेक्ट्रोरल रोल-1960 तथा भारत निर्वाचन आयोग के अलग-अलग मैन्युअल्स की जानकारी दी जा रही है। 

द्वितीय चरण में आजमगढ़, बलिया, मऊ, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, देवरिया, कौशांबी, प्रयागराज, अयोध्या, अंबेडकरनगर बस्ती, प्रतापगढ, सिद्धार्थनगर, अमेठी, सुल्तानपुर एवं संतकबीरनगर सहित 24 जनपदों के जिला निर्वाचन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण में 07 जुलाई 2025 को मेरठ में 15 जनपदों के जिला निर्वाचन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इससे पूर्व 17, 19 व 25 जून 2025 में प्रदेश के 403 विधान सभा के रजिस्ट्रीकरण निर्वाचक अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण लखनऊ में कराया गया है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts